Chhattisgarh

छग के जनता से किये हर वादे को पूरा करने के लिये हम प्रतिबद्ध हैं – पीएम मोदी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बिलासपुर – भारतीय जनता पार्टी की सरकार सभी वादों को पूरा कर रही है। आपने जो भाजपा को आशीर्वाद दिया है , उसके लिये मैं आपका आभार प्रकट करता हूं। बीजेपी के प्रदेश सरकार सभी वादों को पूरा करेगी। छत्तीसगढ़ को अलग राज्य इसलिये बनाना पड़ा था क्योंकि यहां विकास का लाभ नहीं पहुंच पा रहा था। कांग्रेस के राज में यहां विकास का काम नहीं हो पा रहा था और जो काम होते भी थे उसमें कांग्रेस वाले घोटाला करते थे। आपके जीवन की , आपकी सुविधाओं की , आपके बच्चों की चिंता हमने किया। हम विकास की योजनाओं को छत्तीसगढ़ के गांव गांव तक ले जा रहे हैं।
उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मोहभट्टा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये कही। उन्होंने सभा को भारत माता की जय , छत्तीसगढ़ महतारी की जय , रतनपुर वाली माता महामाया की जय , कर्मा माता की जय , बाबा गुरु घासीदास का जयकारा लगाकर संबोधित किया।

उन्होंने छत्तीसगढ़ी में कहा कि जन्मों संगी संगवारी साथी जहूंरिया महतारी दीदी बहनी सियान जवान मन ल जय जोहार। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज पहला नवरात्रि है और छत्तीसगढ़ तो माता महामाया की धरती है। यह माता कौशल्या का मायका भी है। ऐसे में मातृशक्ति को समर्पित ये नौ दिन छत्तीसगढ़ के लिये बहुत विशेष रहते हैं और मेरा सौभाग्य है कि नवरात्रि के पहले दिन ही मैं यहां पहुंचा हूं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि थोड़ी देर पहले 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इसमें गरीबों के घर , स्कूल , रोड , रेल , बिजली , गैस की पाइपलाइन ये सारे प्रोजेक्ट्स छत्तीसगढ़ के लोगों को सुविधायें देने वाली है। आप सभी को इस विकास कार्य के लिये बहुत-बहुत बधाई। पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल रही है।

छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शामिल हो गया है , जहां शत प्रतिशत रेल नेटवर्क बिजली से चलने लगा है। पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शामिल हो गया है , जहां शत प्रतिशत रेल नेटवर्क बिजली से चलने लगा , यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। छत्तीसगढ़ में इस समय करीब चालीस हजार करोड़ रुपये के रेल प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इस साल के बजट में भी छत्तीसगढ़ के लिये सात हजार करोड़ रूपये की व्यवस्था की गई है। इसे छत्तीसगढ़ के अनेक क्षेत्रों में अच्छी रेल कनेक्टिविटी की मांग पूरी होगी। इससे आसपास के राज्यों से कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि विष्णदेव साय की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में अठारह लाख घर बनाने का निर्णय लिया गया , आज उसमें से तीन लाख घर बनकर तैयार हैं। मुझे खुशी इस बात की भी है इसमें बहुत सारे घर हमारे आदिवासी क्षेत्रों में बने हैं और बस्तर सरगुजा के अनेक परिवारों को भी अपने पक्के घर मिले हैं। पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के तीन लाख गरीब परिवार अपने नये घर में गृह प्रवेश कर रहे हैं। यहां तीन लाभार्थियों से मिलने का अवसर मिला और मैं देख रहा था कि उनके चेहरे पर खुशी नहीं समा रही थी और वह माता तो अपने में आनंद रोक ही नहीं पा रही थी। मैं इन सभी तीन लाख परिवारों को एक नई जीवन के लिये बहुत शुभकामनायें देता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा आप सभी ने अनुभव किया है कि हमारी सरकार कितनी तेजी से अपनी गारंटियां पूरी कर रही है। छत्तीसगढ़ की बहनों से जो हमने वादा किया था , वो पूरा करके दिखाया है। किसानों को दो साल के धान का बकाया बोनस मिला है , बढ़े हुये एमएसपी पर धान की खरीदी की गई है। इसे लाखों किसान परिवारों को हजारों करोड़ रुपये मिले हैं। कांग्रेस की सरकार में यहां भर्ती परीक्षाओं में भी खूब घोटाले हुये , भाजपा सरकार ने भर्ती परीक्षाओं में हुये घोटालों को लेकर जांच बैठाई है। हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षायें करवा रही है। इस ईमानदार प्रयासों का ही नतीजा है कि भाजपा पर जनता का भरोसा बढ़ता ही जा रहा है। पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुये कहा कि कांग्रेस की सरकार ने जमकर भ्रष्टाचार किया है। विकास के लिये बजट के साथ-साथ एक नियत भी जरूरी है। अगर कांग्रेस की तरह मन और मस्तिष्क में बेईमानी भरी हो तो बड़े से बड़े खजाने भी खाली हो जाते है , यही स्थिति हमने कांग्रेस के शासन के दौरान देखी है। इस कारण आदिवासियों तक विकास नहीं पहुंच पाया। पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को राज्य बने पच्चीस साल हो रहे हैं। ये वर्ष छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष है और संयोग से यह साल पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष भी है। छत्तीसगढ़ सरकार 2025 को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मना रही है , हमारा संकल्प है कि हमने बनाया है – हम ही संवारेंगे। इसके पहले पीएम मोदी ने 33,700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं में 540 किलोमीटर लंबी पेट्रोल-डीजल पाइपलाइन समेत 22 बड़े प्रोजेक्ट भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने अभनपुर रायपुर रेल सेक्शन पर मेमो ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। पीएम मोदी अभनपुर रेलवे स्टेशन से वीडियो लिंक के माध्यम से जुड़े। इस दौरान पीएम ने रायपुर रेल सेक्शन पर मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रधानमंत्री ने हमेशा अपेक्षा से अधिक दिया – सीएम साय

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पित एवं शिलान्यास की गई परियोजनायें रेल , सड़क , ऊर्जा , ईंधन , आवास और शिक्षा से जुड़ी हैं जो ना केवल लोगों के जीवन में खुशहाली और सुविधा का नया सूर्याेदय लायेंगी , बल्कि विकसित छत्तीसगढ़ की नींव भी मजबूत करेंगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी पर लोगों ने भरोसा किया जिससे विधानसभा और लोकसभा चुनावों में डबल इंजन की सरकार बनी और अब स्थानीय निकाय चुनावों में तीसरा इंजन भी जुड़ गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन-मन , धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान , स्वच्छ भारत मिशन , जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं ने जनजातीय बहुल छत्तीसगढ़ को एक नई दिशा और दशा दी है। भारत अब दुनियां की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। गरीबों , महिलाओं , युवाओं और किसानों के सशक्तिकरण के लिये सरकार पूरी शक्ति से जुटी है। मुख्यमंत्री ने अंत में प्रधानमंत्री के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुये कहा कि जब-जब छत्तीसगढ़ के विकास के लिये हमने मांग की , आपने अपेक्षा से अधिक दिया। इसके लिये हम सदैव आभारी रहेंगे। उन्होंने प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी के बिलासपुर जिले के मोहभट्ठा हैलीपेड में महामहिम राज्यपाल रमेन डेका , मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आत्मीय स्वागत किया। इस भव्य जनसभा में मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री मोदी को कोसा सिल्क से निर्मित एक विशेष हस्तनिर्मित शॉल , बांस से निर्मित अनूठे जनजातीय वाद्ययंत्र उसुड़ और बिलासा देवी केंवट का मोमेंटो भेंट किया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर , मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय , केन्द्रीय मंत्री मोहनलाल खट्टर , केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू , डिप्टी सीएम अरुण साव और वित्तमंत्री ओपी चौधरी समेत कई नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button