Chhattisgarh

एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र में 9 भू-आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए

सोहागपुर, 05 अगस्त। दिनांक 04 अगस्त 2025 को एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र की रामपुर बटुरा परियोजना के 9 भू-आश्रितों को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। सोहागपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में महाप्रबंधक, सोहागपुर क्षेत्र मनीष श्रीवास्तव ने सभी को नियुक्ति पत्र देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

भू-आश्रितों के त्वरित रोजगार की दिशा प्रबंधन लगातार काम कर रहा है। रामपुर ओपनकास्ट परियोजना में अब तक 500 से अधिक भू-आश्रितों को रोजगार दिया जा चुका है और यह प्रक्रिया लगातार जारी है। समय पर मुआवजा वितरण और समस्याओं के समाधान में भी तत्परता से कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर स्टाफ ऑफिसर (योजना/ परियोजना), स्टाफ ऑफीसर (माईनिंग/ भू-राजस्व), कार्मिक प्रबंधक, स्टाफ ऑफिसर (उत्खनन), क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी व क्षेत्रीय सर्वे अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button