Chhattisgarh

एसईसीएल सीएमडी से अरुणीश तिवारी की मुलाकात, कोयलांचल क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय स्थापना व बिलों रेट पर रोक की उठाई मांग

कोरबा। एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में वरिष्ठ भाजपा नेता, पार्षद एवं पीआईसी प्रभारी अरुणीश तिवारी (दादा भाई) ने एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) हरीश दुहन से सौजन्य भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने कोयलांचल क्षेत्र से जुड़ी कई ज्वलंत समस्याओं की ओर सीएमडी का ध्यान आकर्षित किया।

भेंटवार्ता के दौरान अरुणीश तिवारी ने एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट गेवरा एवं दीपिका परियोजना क्षेत्र में एक केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की पुरानी मांग को दोहराया। उन्होंने कहा कि कोयलांचल क्षेत्र में इस स्तर के शैक्षणिक संस्थान की लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही है। केंद्रीय विद्यालय की स्थापना से जहां एसईसीएल कर्मचारियों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिलेगा, वहीं आसपास के भू-विस्थापित परिवारों के बच्चे भी इससे लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पूर्व में केंद्रीय कोयला मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी को भी ज्ञापन सौंपा जा चुका है।

इस पर सीएमडी श्री हरीश दुहन ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि इस दिशा में प्रयास लगातार जारी हैं और आने वाले समय में इसके सुखद परिणाम मिलने की पूरी संभावना है।

इसके साथ ही अरुणीश तिवारी ने एसईसीएल के ठेका कार्यों में अत्यधिक कम बिलों रेट पर कार्य लेने की प्रवृत्ति पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में कई ठेकेदार अत्यंत कम दरों पर कार्य ले लेते हैं, जिससे वे एस्टीमेट के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य करने में असमर्थ हो जाते हैं। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि पांच लाख रुपये के कार्य को 50 से 60 प्रतिशत बिलों रेट पर लेने के बाद धरातल पर सही ढंग से कार्य करना संभव नहीं रह जाता, जिससे कार्यों की गुणवत्ता प्रभावित होती है।

उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसी स्थिति से बचने के लिए एक न्यूनतम सीमा रेखा तय की जानी चाहिए, जिससे नीचे जाकर कोई भी ठेकेदार या एजेंसी कार्य न ले सके। इस पर सीएमडी श्री दुहन ने सहमति जताते हुए कहा कि यह एक नीतिगत विषय है, जो कोल इंडिया एवं वित्त मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुरूप तय होता है। हालांकि, इसमें सुधार के लिए कोल इंडिया स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं और भविष्य में निश्चित रूप से सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा।

इस भेंटवार्ता के दौरान अरुणीश तिवारी के साथ पूर्व मंडल अध्यक्ष हरीश तदवानी एवं श्रीकांत सोनकर भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button