Chhattisgarh

एसईसीएल में स्वच्छता शपथ के साथ ’’स्वच्छता पखवाड़ा 2025’’ का शुभारंभ

बिलासपुर। भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ एसईसीएल के मुख्यालय में आज शपथ कार्यक्रम के साथ हुआ।

इस अवसर पर एसईसीएल के सीएमडी श्री हरीश दुहन ने मुख्यालय स्थित प्रशासनिक भवन आगंतुक कक्ष में निदेशक मंडल, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों तथा श्रमसंघ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

अपने संबोधन में श्री दुहन ने कर्मियों से आह्वान किया कि वे न केवल अपने कार्यस्थलों पर, बल्कि निजी जीवन में भी स्वच्छता को प्राथमिकता दें और स्वच्छ भारत के निर्माण में सक्रिय भागीदार बनें।

“एसईसीएल द्वारा आगामी दिनों में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान, जनजागरूकता कार्यक्रम एवं विभिन्न सहभागिता गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिनका उद्देश्य कर्मियों एवं आमजन में स्वच्छता के प्रति चेतना का प्रसार करना है।”

Related Articles

Back to top button