Chhattisgarh

एसईसीएल मुख्यालय में 7 कर्मियों को भावभीनी विदाई

बिलासपुर, 30 अगस्त 2025। एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में 31 अगस्त 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले 7 कर्मियों को मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी गई।

इस अवसर पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। निदेशक तकनीकी (संचालन) एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (मा/सं) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) रमेश चंद्र महापात्रा, सीवीओ हिमांशु जैन, विभीन्न विभागाध्यक्षों, श्रम्संघ प्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी इस समारोह में भाग लिया।

सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों में विनय कुमार सूद महाप्रबंधक (सिविल), डा. प्रतिभा पाठक मुख्य चिकित्सा सेवाएँ, बसंत कुमार कुर्रे महाप्रबंधक (उत्खनन), कृष्ण कान्त मुखर्जी महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन), सुलभ सिंह बघेल वरिष्ठ प्रबंधक-वि.याँ. नगर प्रशासन विभाग, विकास चन्द्र दास लेखापाल ए–1 वित्त विभाग, विलास उपासने सहायक फोरमेन परिवहन विभाग शामिल थे।

शीर्ष प्रबंधन ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को उनके योगदान और कार्यकौशल के लिए धन्यवाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सेवानिवृत्त कर्मियों ने भी एसईसीएल में अपने कार्यकाल के दौरान मिले अनुभवों और सीखने के अवसरों के लिए आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button