टीटी नगर क्षेत्र का मामला: जॉब छूटने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

[ad_1]
भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

टीटी नगर इलाके में नाट्यकर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
टीटी नगर इलाके में नाट्यकर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के टैब में मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं जीना नहीं चाहता। मम्मी-पापा अपना ख्याल रखना। मैं मर्जी से सुसाइड कर रहा हूं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। टीटी नगर पुलिस के मुताबिक रविंद्र कालेज होस्टल के पीछे रहने वाला 29 वर्षीय अमित सोमकुंवर उर्फ अन्ना नाट्यकर्मी का था। वह साथियों के साथ मिलकर नुक्कड़ नाटक करता था। गुरुवार सुबह उसके मम्मी-पापा काम पर चले गए।
वह घर में अकेला था। करीब साढ़े 4 बजे मद्रासी कॉलोनी में रहने वाली उसकी बहन घर पहुंची। तो देखा अमित फंदे पर लटका था। पड़ोसियों की मदद से बहन ने तुरंत उसे फंदे से नीचे उतारा। अमित एक निजी अस्पताल में केयर टेकर की नौकरी भी करता था। 20 दिन पहले जॉब छूट गई थी। इसके बाद से वह घर में रह रहा था। अमित के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2018 में भी वह सुसाइड का प्रयास कर चुका था। अमित कभी भी समस्या परिजनों को नहीं बताई थी।
Source link