Chhattisgarh

एसईसीएल मुख्यालय में “विश्व कार्यस्थल सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस – 2025” का आयोजन

बिलासपुर, 28 अप्रैल । आज दिनांक 28.04.2025 को एसईसीएल मुख्यालय प्रांगण में “विश्व कार्यस्थल सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस – 2025” के अवसर पर गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक (तकनीकी संचालन सह योजना परियोजना) जे. फ्रेंकलिन कुमार द्वारा निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन की उपस्थिति में सुरक्षा ध्वज फहराकर की गई। इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी संचालन सह योजना परियोजना) जे. फ्रेंकलिन कुमार द्वारा निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यालय परिसर स्थित श्रमिक प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर श्री जे. फ्रेंकलिन कुमार ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष का संदेश भी पढ़ा गया, जिसमें सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर सुधार की आवश्यकता पर बल दिया गया था। इस वर्ष “विश्व कार्यस्थल सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस – 2025” की थीम “स्वास्थ्य और सुरक्षा में क्रांति: कार्यस्थल पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डिजिटलीकरण की भूमिका” पर केंद्रित है, जिसमें आधुनिक तकनीकों के माध्यम से कार्यस्थल को अधिक सुरक्षित और स्वस्थ बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है।

एसईसीएल द्वारा सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे प्रमुख कार्य :

• वास्तविक समय में खदान क्षेत्रों में घटनाओं और उपकरणों की निगरानी हेतु डिजिटल मंच का उपयोग।

• वाहनों, व्यक्तियों, आग-धुएं और भीड़ की पहचान हेतु AI आधारित सिस्टम।

• स्लोप स्टेबिलिटी राडार से स्लोप और पिट स्लोप की निगरानी।

• संभावित दुर्घटनाओं को समय रहते रोकने के उपाय।

• बड़े खदान प्रोजेक्ट्स (गेवर्रा, दीपका, कुसमुंडा) में ड्रोन से निरीक्षण।

• कुसमुंडा क्षेत्र में डिजिटल डिस्पेंसरी की स्थापना।

• एसईसीएल के कोयला क्षेत्रों में 24×7 निगरानी हेतु ICCC की स्थापना।

• 800 से अधिक CCTV कैमरों के नेटवर्क से निगरानी।

• स्मार्ट अलर्ट और त्वरित प्रतिक्रिया की सुविधा।

Related Articles

Back to top button