एसईसीएल मुख्यालय के 6 कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गयी ……

बिलासपुर । एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से सेवानिवृत्त होने वाले 6 कर्मियों को मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास ने निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार एवं विभिन्न विभागाध्यक्ष, श्रम संघ प्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी की उपस्थिति में मुख्यालय बिलासपुर स्थित सीएमडी कक्ष में शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गयी।
सेवानिवृत्त होने वालों में नवनीत श्रीवास्तव महाप्रबंधक (खनन) मानव संसाधन विभाग , चंद्र कुमार पाठक महाप्रबंधक (सिविल) सिविल विभाग, जयंत कविराज वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल) सिविल विभाग, तापस कुमार सरकारकार्यालय अधीक्षक विक्रय विपणन विभाग, श्रीमती संगीता तिवारी कार्यालय अधीक्षक एनईई विभाग, कुमार रॉयचौधरी सुपरवाईजर ईएंडटी विभाग शामिल रहे।
शीर्ष प्रबंधन ने अपने उद्बोधनों में कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारी अपनी कार्यकुशलता और समर्पण से एसईसीएल को सफलता की नई ऊँचाइयों तक लेकर गए हैं। उनके योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा। प्रबंधन ने सभी के उज्ज्वल भविष्य और सुखद पारिवारिक जीवन की कामना की।
सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी कम्पनी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि एसईसीएल में कार्य करना गौरव का विषय रहा। उन्होंने कहा कि यहाँ के अधिकारी और कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते हैं और किसी भी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा से निभाते हैं।
कार्यक्रम का संचालन एवं सेवानिवृत्त कर्मियों का परिचय उप प्रबंधक (राजभाषा) श्रीमती सविता निर्मलकर ने सफलतापूर्वक किया।
 
				


