Chhattisgarh

एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र में अंतर-क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता का सफल समापन

बैकुंठपुर । एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र में दिनांक 23 अगस्त 2025 को अंतर-क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन समारोह उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में एसईसीएल के 15 क्षेत्रों से लगभग 100 प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी की।

टीम इवेंट में मुख्यालय बिलासपुर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दीपका क्षेत्र ने द्वितीय स्थान हासिल किया तथा हसदेव क्षेत्र की टीम तृतीय स्थान पर रही।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि बैकुंठपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक बी.एन. झा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया और अन्य प्रतिभागियों को भविष्य में और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कंपनी संयुक्त सलाहकार समिति, कंपनी कल्याण मंडल, कंपनी सुरक्षा समिति, सिस्टा, एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

दो दिन तक चली इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों ने बैकुंठपुर क्षेत्र प्रबंधन द्वारा किए गए कुशल आयोजन की सराहना की और आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की।

इस अवसर पर विभिन्न समितियों एवं संघों के प्रतिनिधि, विभागाध्यक्षगण तथा कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों और प्रतिभागियों ने बैकुंठपुर क्षेत्र प्रबंधन द्वारा किए गए कुशल आयोजन की सराहना की और इस आयोजन को यादगार बताया।

Related Articles

Back to top button