Chhattisgarh

एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र में कांट्रेक्चुअल बिलों की ऑनलाइन प्रोसेसिंग को लेकर कार्यशाला का आयोजन+

कोरबा,16 अप्रैल 2024। एसईसीएल में संविदा आधार पर किए जाने वाले कार्यों के बिलों की e-MB मोड के जरिये ही भुगतान करने की दिशा में काम किया जा रहा है। फेज-1 में सिविल एवं ईएंडएम विभाग के बिलों को e-MB प्रक्रिया के जरिये भुगतान करने पर कार्य किया जा रहा है।

इसी कड़ी में एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र में भुगतान की e-MB प्रक्रिया को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें एसईसीएल मुख्यालय के सिविल विभाग के अधिकारियों द्वारा e-MB से बिल भुगतान प्रक्रिया के बारे में उपस्थितों को बताया गया।

e-MB के लागू होने से बिल भुगतान की प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी एवं वेंडर द्वारा बिल भुगतान की स्थिति को स्वयं ही ऑनलाइन कभी भी देखा जा सकेगा।

कार्यशाला में गेवरा, दीपका, कोरबा, एवं रायगढ़ क्षेत्र के सिविल, ईएंडएम तथा वित्त विभाग के लगभग 80 अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button