Chhattisgarh

एसईसीएल की भ्रामक जानकारी पर उठाए सवाल, जयसिंह अग्रवाल ने सीएमडी को लिखा पत्र

कोरबा, 24 अगस्त

पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने एसईसीएल की भ्रामक जानकारी पर सवाल उठाते हुए सीएमडी को एक पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि एसईसीएल द्वारा दी गई जानकारी में कई तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है।

जयसिंह अग्रवाल ने अपने पत्र में कहा है कि एसईसीएल ने जटराज के भू-विस्थापितों की बसाहट के लिए सर्वमंगला नगर (दुरपा) में सुविधाओं के निर्माण की जानकारी दी है, लेकिन वास्तविकता यह है कि वहां पर मात्र एक टूटी-फूटी कच्ची सड़क और आधी-अधूरी नाली के अलावा कुछ भी नहीं बनाया गया है।

उन्होंने कहा है कि एसईसीएल द्वारा दी गई जानकारी में कई तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है और इससे प्रबंधन के साथ ही प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को भी गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि मुख्यालय से किसी सक्षम अधिकारी को मौका मुआयना के लिए नियुक्त किया जाए ताकि जमीनी सच्चाई लोगों के सामने आ सके।

जयसिंह अग्रवाल ने आगे कहा है कि एसईसीएल की इस तरह की भ्रामक जानकारी से प्रभावित लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो सकता है और इससे क्षेत्र में शांति भंग हो सकती है। उन्होंने मांग की है कि एसईसीएल को अपनी गलतियों को सुधारने के लिए कदम उठाने चाहिए और प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा और सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए।

इस मामले में एसईसीएल के अधिकारियों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है। मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button