International

एलन मस्क सिलिकॉन वैली बैंक खरीदने के लिए तैयार

सैन फ्रांसिस्को, 12 मार्च। ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि वह दिवालिया ऋणदाता – सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) को खरीदने और इसे एक डिजिटल बैंक में बदलने के लिए तैयार हैं। उनका ट्वीट कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल प्रोटेक्शन एंड इनोवेशन द्वारा शुक्रवार को एसवीबी को बंद करने के बाद आया, हालांकि इससे दो दिन पहले ही बैंक ने ग्राहकों को अपने पैसे नहीं निकालने के लिए मनाने की काफी कोशिशें की थी।

बैंक की परिसंपत्तियां 209 अरब डालर की थीं और 175.4 अरब डालर की राशि खातों में जमा थी। एसवीबी के हालात बिगड़ने की बात तब सामने आई, जब निकासी अनुरोध संभालने के लिए आपातकालीन कदम उठाए। बैंक के निवेश होल्डिंग्स के मूल्य में आई तेज गिरावट से वॉल स्ट्रीट और जमाकर्ताओं को झटका लगा जिससे इसके स्टॉक में गिरावट आई और बैंक खरीदार की तलाश कर रहा है।

Related Articles

Back to top button