Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ राज्य का नया नक्शा जारी

रायपुर। 22 वर्ष पहले मध्यप्रदेश से विभाजित होकर बने छत्तीसगढ़ राज्य का नया नक्शा जारी किया गया है। देश का यह 27 वां राज्य पिछले पौने चार सालों में 33 जिलों का हो गया है। कांग्रेस सरकार ने 6 नए जिले बनाये है, जिससे प्रदेश में अब 33 जिले, 108 अनुविभाग और 227 तहसील हो चुके है। इस पौने चार वर्षों में प्रदेश को 6 नए, 19 अनुविभाग और 77 तहसील मिले है।


मुख्यमंत्री बघेल का कहना है कि राज्य में नवगठित जिलों से विकास की नई रोशनी आएगी। लोगों तक विकास के लिए तैयार की गई योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचेगा। प्रशासनिक विकेंद्रीकरण जनआकांक्षाओं की पूर्ति के साथ-साथ पिछड़े और अविकसित क्षेत्रों को भी विकास की बराबरी में आने का मौका मिलेगा।

Related Articles

Back to top button