बैनगंगा नदी पर युवाओं ने बनाया अस्थाई पुल: सिवनी के भीमगढ़ में दो साल से परेशान थे 50 गांव के लोग; सुनवाई नहीं हुई तो श्रमदान कर तैयार किया

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Seoni
- People Of 50 Villages Were Upset For Two Years In Bhimgarh, If They Did Not Listen, They Prepared By Doing Labor
सिवनी30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सिवनी जिले छपारा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले भीमगढ़ में बैनगंगा नदी पर बना पुल बारिश में बह गया था। 2 साल से 50 से अधिक गांवों का आवागमन पूरी तरह ठप था। लोगों ने इसे बनवाने के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों और शासन प्रशासन से गुहार लगाई। जब सुनवाई नहीं हुई तो भीमगढ़ के युवाओं ने अपनी समस्याओं को सुलझाने के लिए श्रमदान कर सड़क बना दी।
दो साल पहले संजय सरोवर बांध के सभी गेट खुलने एवं तेज बारिश के चलते भीमगढ़ का पुल बह गया था। ऐसे में 50 से अधिक ग्रामों का सड़क संपर्क पूरी तरह टूटा गया था। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पिछले 2 सालों से आवागमन में हो रही परेशानियों को जानने के लिए आज तक सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह ने भीमगढ़ का दौरा नहीं किया है।

युवाओं ने बनाया वैकल्पिक मार्ग
पिछले 2 वर्षों लोगो हो रही परेशानी को देखते हुए युवाओं ने श्रमदान करते हुए स्वयं के खर्चों पर ट्रैक्टर और जेसीबी से वैकल्पिक सड़क मार्ग बनाया है। युवाओं का कहना है कि भीमगढ़ डैम के गेट खुलने के चलते बनाया हुआ वैकल्पिक मार्ग बह जाने की संभावना बनी है।
10 घंटे में की आने-जाने की व्यवस्था
यहां के युवाओं की टोली द्वारा टूटे हुए पुल के नीचे पहुंचीम और बड़े-बड़े पत्थरों को जमाते हुए स्वयं के खर्च पर जेसीबी और ट्रैक्टरों के माध्यम से अथक मेहनत और श्रमदान करते हुए 10 घंटों के अंदर सड़क बना डाली। वैकल्पिक मार्ग बनने से अब 50 से अधिक ग्रामों के ग्रामीणों का आवागमन इस मार्ग से शुरू हो चुका है। कुछ समय के लिए लोग राहत महसूस कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों को अब स्थाई मार्ग की उम्मीद है। ताकि परेशानी से राहत मिल सके।

Source link