अतिक्रमण का विरोध: भूख हड़ताल के छठवें दिन हटाई गुमठियां, युवक आईसीयू में भर्ती

[ad_1]

बड़वानी42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती  गौतम पवार। - Dainik Bhaskar

जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती गौतम पवार।

अंजड़ के राजपुर रोड पर बालक हायर सेकंडरी की बाउंड्रीवॉल से शासकीय जमीन पर रखी गई 32 गुमठियों के अतिक्रमण को हटाने के लिए अंजड़ निवासी गौतम पवार 12 सितंबर से कलेक्टोरेट कार्यालय गेट पर बैठकर पिछले 6 दिनों से भूख हड़ताल कर रहा था। शनिवार को छठवें दिन प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटवाने के लिए मौके पर पहुंची लेकिन दुकानदारों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लिया। उधर गौतम का जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है।

अंजड़ तहसीलदार भागीरथ वाखला ने बताया नगर परिषद व राजस्व की टीम को अतिक्रमण हटाने के लिए भेजा गया था लेकिन वहां के दुकानदारों से स्वेच्छा से गुमठियां हटा ली। शुक्रवार शाम को अनशन कर भूख हड़ताल कर रहे गौतम से मिलने पहुंचे थे। उसकी हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज शुरू करवाया गया। गौतम की अतिक्रमण हटाने की मांग को पूरा कर दिया गया है। उधर गौतम का कहना है कि मुझे अब तक किसी भी अधिकारी ने अतिक्रमण हटाने की सूचना नहीं दी है।

अगर अधिकारी अस्पताल आकर उन्हें अतिक्रमण हटाने और उस जगह पर पौधारोपण कर तार फेसिंग करने का आश्वासन देंगे तो वह भूख हड़ताल खत्म कर देंगे। शनिवार शाम 6 बजे तक गौतम से अस्पताल मिलने के लिए कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे थे।

युवक को अतिक्रमण हटाने की पहुंचा दी सूचना
गौतम पवार की मांग थी कि राजपुर रोड पर अतिक्रमण हटाया जाए। दुकानदारों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा दिया है। इसके वीडियो गौतम तक पहुंचा दिए हैं। वे स्वेच्छा से हड़ताल समाप्त कर दें। वहीं 6 दिनों में दुकानदारों को नोटिस दिए गए थे। दुकानदारों ने कलेक्टर कार्यालय में आवेदन देकर समय मांगा था इसके चलते अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं हुई थी। – भागीरथ वाखला, तहसीलदार, अंजड़

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button