Madhyapradesh
एयरपोर्ट पर दर्दनाक हादसा, बोरवेल मशीन से टकराई लोडिंग ऑटो, दो लोगों की मौत, दो गंभीर

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक लोडिंग ऑटो सड़क पर खड़ी बोरवेल मशीन से टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना देर रात भोपाल एयरपोर्ट की है। दरअसल, यहां सड़क पर एक बोरवेल मशीन खड़ी हुई थी। इसी दौरान एक लोडिंग ऑटो आकर टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुट गई है।
Follow Us