एयरपोर्ट और उड़ान सेवा विस्तार पर की चर्चा: जल संसाधन मंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात

[ad_1]
पटनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया से चर्चा करते हुए।
बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर सुविधाओं के विस्तार के लिए चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति के साथ ही बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण में होने वाली देरी की जानकारी की। उन्होंने कहा कि बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 108 एकड़ जमीन उपलब्ध करा दिया।
इसके साथ ही पटना से बिहटा तक एलिवेटेड रोड के निर्माण की टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। लेकिन, एयरपोर्ट निर्माण में काफी देरी हो रही है।मुलाकात के दौरान संजय कुमार झा ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया राज्य सरकार को हवाई ईंधन (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) पर वैट की वर्तमान दरों को कम करने को कहा है।
गया से दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ान सेवा बढ़ाने की मांग
जल संसाधन मंत्री ने कहा कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से गया एयरपोर्ट से दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ान सेवा बढ़ाने की मांग की। साथ ही दरभंगा एयरपोर्ट पर स्पाइज जेट की संख्या को बढ़ाने को कहा है। जिससे लोगों को सुविधा हो और एयरपोर्ट के पास ही सिविल एविएशन सेवाओं से संबंधित ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोलने का सुझाव दिया। जिसपर केंद्रीय मंत्री ने विचार करने का आश्वासन किया। पूर्णिया एयरपोर्ट के जल्द निर्माण की मांग की।
Source link