Chhattisgarh

एम आर निषाद जी को विनम्र श्रद्धांजली

पूर्व अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड केबिनेट मंत्री दर्जा एवं प्रदेशाध्यक्ष मछुआ महासंघ आदरणीय एम आर निषाद जी के आकस्मिक निधन पर कहरा सामाजिक भवन जांजगीर चांपा में मछुवारा समाज द्वारा शोक सभा रखा गया निषाद जी को याद करते हुए उनकी सम्पूर्ण जीवन समाज की सेवा, समाज के उत्थान, मछुवारा समाज के संगठन की मजबूती के लिए सदा समर्पित, समाज को जागरूक करने के लिए अनेकों प्रकार के जनजागरण सभा और आंदोलन किया गया उनकी समाज के प्रति निस्वार्थ सेवा, भाव, समर्पण और सरल स्वभाव के लिए सदा याद किया जाएगा। तथा समाज के लिए उनके द्वारा देखा गया सपना को साकार करना ही सच्चा श्रद्धांजली होगा।

इस कड़ी में उनको याद करते हुए 5 अक्टूबर को रायपुर में होने वाला मछुवारा जागरूकता सम्मेलन संबंधित चर्चा करते हुए श्रीमती गायत्री गायग्वाल अध्यक्ष राष्ट्रीय मछुवारा संघ द्वारा उद्बोधित किया कि समाज को संख्या के आधार पर राजनीतिक, सामाजिक, शिक्षा, रोजगार में समान अधिकार की बात कही ज्ञात हो कि मछुवारा समाज जाति के आधार पर तीसरा नम्बर में है। फिर भी विकास के दौड़ में काफी पिछड़ा हुआ है। राजनीति पार्टी भी समाज के लिए कोई विशेष कल्याणकारी योजना नहीं बना पा रहा है जिससे पढ़े लिखे युवाओं में बेरोजगारी और आर्थिक स्थिति कमजोर होने से जीवनयापन करने में बहुत से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अब मछुवारा समाज ने संकल्प लिया है समाज में परिवर्तन लाना है। आप से विनम्र निवेदन है कि इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बने आने वाले सुनहरे कल का आधार रखे। इस आयोजन के लिए जांजगीर चांपा में मछुवारा समाज उत्साहित है।

इस अवसर पर शिव भोई संगठन मंत्री, ओमप्रकाश धीवर महासचिव, श्री गणेश भोई उपसंगठन मंत्री, कहरा समाज के हरिहर आदित्य, गुड्डू कहरा, पंकज कहरा, राकेश कहरा, पुनीराम, रामशरण, जीतराम, सतीश श्रीमौर, उमेश कहरा, दीपेंद्र, अश्वनी कहरा, छतराम, सामाजिक बंधु, केवट निषाद समाज से रामभरोसा, भरत लाल केवट, डॉ फागुलाल, ज्योति निषाद, धीवर समाज से भरत लाल धीवर, नवीन धीवर, प्रकाश धीवर, महावीर धीवर, सुमंत, बजरंग धीवर, शिव धीवर, विशेषर धीवर, परस धीवर, विजयकांत, संतोष, जय, देवराम धीवर, भोजराम, रविशंकर, शिवशंकर, गोपाल, ताराचंद, पुरुषोत्तम, रामबनवास, योगेश, शेखर, पंकजनी ढीमर, उषा धीवर, माधुरी धीवर, कविता, सीता धीवर, साधना, ईश्वरी, धनबाई, भोई समाज, मल्लाह समाज और सैकड़ों की संख्या में मछुवारा समाज के माता बहनों और सामाजिक बंधु शामिल होकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

Related Articles

Back to top button