एम आर निषाद का जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के दो दिवसीय जनसंपर्क अभियान से मछुआरा समाज का अपार जनसमर्थन

लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के अंतिम चरण के मतदान के लिए माननीय श्री एम आर निषाद पूर्व अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड एवं प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य मछुआ कांग्रेस का जांजगीर चांपा लोकसभा सीट के लिए दो दिवसीय जनसंपर्क अभियान संपन्न हुआ कार्यक्रम निम्नानुसार रहा:-जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र बिलाईगढ़ गिरसा ठरकपुर ठाकुरदिया देवरहा शिवरीनारायण बाजार भाटा चगोरी कसडोल अमोदी इस अभियान में प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला प्रभारी तथा लोकसभा प्रभारीयो के साथ बैठकों के माध्यम से सघन जनसंपर्क किया गया इस बैठक में विशेष रूप से श्रीमती गायत्री कैवर्त छत्तीसगढ़ मछुआ कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष तथा क्षेत्रीय प्रमुख ग्राम प्रमुख सम्मिलित थे और उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के द्वारा विशेष कर मछुआ समुदाय के लिए किए गए उपलब्धियां को समाज के समक्ष रखा साथ ही उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में सभी घोषणा एवं वादों को पूरा किया जिससे वर्तमान में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के द्वारा जारी घोषणा पत्र एवं कार्यशैली पर जनता नेआस्था एवं विश्वास जताई है तथा कांग्रेस पार्टी के जन हितैशी नीतियों और विचारों का प्रचार प्रसार किया आगे उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी और छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के 5 वर्षीय कार्यकाल में समाज की राजनीतिक भागीदारी होने से मछुआरा समाज के विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ माननीय श्री शिव कुमार डहरिया पूर्व में भी उस क्षेत्र में दो बार विधायक रह चुके हैं उनकी बढ़ती लोकप्रियता एवं प्रभाव के कारण मछुआरा समाज के साथ-साथ अन्य समाज का अपार जन समर्थन मिल रहा है।