एम्स में कतार से राहत, क्यूआर कोड से होंगे रजिस्ट्रेशन: नेताजी के नाम हुआ एम्स भोपाल का OPD ब्लॉक, अन्य भवनों का भी हुआ नामकरण

[ad_1]
भोपाल13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में ओपीड़ी में डॉक्टर को दिखाने के लिए भी एम्स में लंबी लाइनें लगतीं हैं। लेकिन अब एम्स आने वाले मरीजों को अब कुछ हद तक राहत मिलेगी। उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए लंबी लंबी कतारों में नहीं लगना होगा। अब मरीज क्यूआर कोड स्कैन कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। एम्स के अध्यक्ष डॉ. वाईके गुप्ता ने मंगलवार को इस सेवा की शुरुआत की। मरीजों को ओपीडी और आईपीडी क्षेत्रों में मरीज और उनके तीमारदारों को मुफ्त वाई-फाई सुविधा भी मिलेगी। इसके साथ ही एम्स के विभिन्न भवनो का नामकरण किया गया। इस मौके पर डॉ. गुप्ता ने कहा कि विभिन्न भवनों व इमारतों का नाम एतिहासिक व ख्याति प्राप्त व्यक्तियों के नाम पर रखा जाना चाहिए। इससे इससे उन क्षेत्र मे काम करने वाले लोगों व बाहर से आने वाले रोगियों को प्रेरणा मिलेगी।

कार्यक्रम में मौजूद एम्स के प्रेसिडेंट डॉ.वाईके गुप्ता और एम्स के डायरेक्टर डॉ.अजय सिंह।
एम्स में भवनों के नाम
पुराना नाम – नया नाम
अकादमिक भवन – सरदार वल्लभ भाई पटेल भवन
प्रशासनिक भवन – कौटिल्य भवन
ओपीडी भवन – नेताजी सुभाष चन्द्र बोस
आईपीडी भवन – महात्मा गाँधी ब्लॉक
आडिटोरियम – अटल बिहारी वाजपेयी सभागार
आयुष बिल्डिंग – धन्वंतरी भवन
कैंसर विभाग – डॉ सीवी रमन ब्लॉक
नर्सिंग कॉलेज – सावित्री बाई फुले भवन
केन्द्रीय पुस्तकालय – डॉएपीजे अब्दुल कलाम भवन
स्नातक छात्रावास – भगत सिंह छात्रावास, चंद्रशेखर आजाद छात्रावास व अहिल्याबाई होलकर छात्रावास
स्नातकोत्तर छात्रावास – स्वामी विवेकानंद छात्रावास व रानी लक्ष्मी बाई छात्रावास
नर्सिंग हॉस्टल – कादम्बिनी बोस छात्रावास
ट्रांसिट हॉस्टल – टैगोर भवन
सर्विस बिल्डिंग – विश्वकर्मा भवन
एनिमल लैब – शालिहोत्र भवन
ट्रामा इमरजेंसी – चरक ब्लॉक
खेल परिसर – मेजर ध्यानचंद क्रीड़ा परिसर
Source link