एमसीयू: छात्रा से छेड़छाड़ को लेकर छात्रों के दो गुटों में मारपीट, काउंटर केस दर्ज

[ad_1]

भोपाल33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष समेत दो छात्रों पर आरोप

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) में सोमवार को छात्रा से छेड़छाड़ के बाद छात्रों को दो गुटों में मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के बाद काउंटर केस दर्ज किया है। इधर, विश्वविद्यालय ने घटना की जांच के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के एचओडी के अध्यक्षता में 4 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। पुलिस के बताया कि पीड़िता विवि के पत्रकारिता विभाग में फाइनल ईयर की छात्रा है। उसने पुलिस को बताया वह सोमवार दोपहर वह विवि परिसर में थी। तभी फर्स्ट ईयर के छात्र रामकृष्ण गोस्वामी ने उसे अश्लील कमेंट्स किए।

विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौज शुरू करते हुए उसका हाथ पकड़कर छेड़छाड़ कर दी। इस बीच आरोपी का साथी विकास भदौरिया वहां आ गया। उसने भी अश्लील कमेंट किए। घटना की जानकारी लगते ही छात्रा के क्लासमेट वहां पहुंच गए और रामकृष्ण समेत उसके साथियों के साथ मारपीट की। सूचना पर विवि पहुंची एमपी नगर पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर गई। आरोपी विकास भदौरिया एबीवीपी विश्वविद्यालय इकाई का अध्यक्ष है। इस बात की पुष्टि एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री प्रवीण शर्मा ने की। हालांकि पुलिस ने विकास को अभी आरोपी नहीं बनाया है। थाना प्रभारी, सुधीर अरजरिया ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर रामकृष्ण गोस्वामी और एक अन्य के खिलाफ छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। रामकृष्ण की शिकायत पर राहुल, आदित्य, दिव्यांश और अनिरुद्ध के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button