National

एमपी के कैबिनेट मंत्री के नाम फेसबुक आईडी बनाकर मांगे पैसे, मचा हड़कंप

भोपाल। देश का दिल कहीं जाने वाले मध्य प्रदेश में अब आम लोगों के साथ माननीय भी सुरक्षित नहीं है। साइबर ठग आम लोगों के साथ अब माननीय को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं।  कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत के बाद अब पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह के साथ भी साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। जहां सोशल मीडिया पर अज्ञात व्यक्ति ने उनकी प्रोफाइल बनाई और पैसे मांगने लगा, जैसे ही मामला पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री राकेश सिंह के स्टाफ के संज्ञान में आया उन्होंने तुरंत इसकी सूचना साइबर पुलिस को दी है।

जानकारी के अनुसार बुधवार को मंत्री राकेश सिंह को जबलपुर प्रवास के दौरान एक व्यक्ति ने जानकारी दी कि आपके नाम से फेसबुक मैसेंजर से मैसेज आया है कि कुछ पैसों की जरूरत है। इसके बाद मंत्री ने स्टाफ को जानकारी जुटाने को कहा। मंत्री स्टाफ ने फेसबुक खंगाला तो मंत्री राकेश सिंह के नाम से एक फर्जी अकाउंट एक्टिव था, जिसकी डीपी में मंत्री राकेश सिंह की फोटो लगी हुई थी। इसके बाद मंत्री ने साइबर सेल में शिकायत कर दी।

Related Articles

Back to top button