Chhattisgarh

मोटर साइकिल चोर गिरोह के 2 चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महासमुंद (Mahasamund) जिले के बसना थाना पुलिस (Basna Police Station) ने मोटर साइकिल (Motorcycle) चोरों पर कार्रवाई करते हुए चोर गिरोह के 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है वही एक शातिर चोर की बसना पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों से बसना पुलिस (Basna Police) ने 7 मोटर साइकिल बरामद किया है।बता दें कि स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए अतरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया की बसना थाना क्षेत्र के जगदीशपुर रोड पर दो शातिर मोटर साइकिल चोर बिसिकेसन सारथी और प्रदीप गिरी जलंधर सांकरा निवासियों द्वारा चोरी की मोटर साइकिल बेचने ग्राहकों की तलाश की जा रही थी। जिसे बसना पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने पुलिस को बताया की चोरी की मोटर साइकिल की चेचिश नंबर मिटा कर छत्तीसगढ़ सहित आसपास के दूसरे राज्यों में मोटर साइकिल बेचते है और चोरी भी करते हैं। बहरहाल बसना पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 7 मोटर साइकिल बरामद कर। चोर गिरोह के एक और शातिर चोर की पुलिस तलाश कर रही है। गिरोह के फरार चोर के गिरफ्तारी के बाद और भी मोटर साइकिल चोरी के बरामद हो सकेंगे। गिरफ्तार दोनों चोरों के खिलाफ बसना पुलिस ने 41,1,4 और 379 का मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button