Sports

एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर को टीम इंडिया की मदद के लिए बुलाओ, वर्ल्ड कप को लेकर इस दिग्गज क्रिकेटर ने ऐसा क्यों कहा?

वनडे वर्ल्ड कप के आगाज में अब बस गिनती के दिन रह गए हैं. जल्दी ही दुनिया की 10 बेहतरीन क्रिकेट टीमें भारतीय मैदानों पर खेलती दिखेगी. क्रिकेट के बड़े दिग्गजों ने अपने-अपने नजरिए से टूर्नामेंट की फेवरेट टीमों का चयन भी शुरू कर दिया. इसी कड़ी में सबसे ताजा नाम जुड़ा है एडम गिलक्रिस्ट का. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टॉप फोर टीमों का चयन अपने मुताबिक किया है. इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया को लेकर भी एक बड़ी बात कही है, जो कि सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और युवराज सिंह जैसे बड़े खिलाड़ियों से जुड़ी है.

बाएं हाथ के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज रहे एडम गिलक्रिस्ट ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए जिन चार टीमों को अपना फेवरेट बताया है, पहले तो वो जान लीजिए. अपनी टॉप फोर की लिस्ट में गिलक्रिस्ट ने भारत और पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया को रखा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारत ने एशिया कप 2023 में अपने सफर का शानदार अंत किया, उससे उसकी उम्मीदें बढ़ गई है. और, बाकी टीमों को भारत से कड़ी चुनौती मिलने वाली है.

‘धोनी, सचिन को टीम इंडिया के साथ बिताना चाहिए समय’

स्पोर्ट्स स्टार को दिए इंटरव्यू में गिलक्रिस्ट ने टीम इंडिया के लिए एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर की जरूरत पर भी जोर दिया. उन्होंने बताया कि क्यों वर्ल्ड कप में इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया के साथ समय बिताना चाहिए. उनके साथ अपना अनुभव बांटना चाहिए.

मैं मैनेजमेंट में होता तो धोनी, सचिन को बुलाता- गिलक्रिस्ट

गिली ने कहा कि मैं ये नहीं कह सकता की भारतीय खिलाड़ी क्या चाहते हैं. लेकिन जब मैं भारतीय मैनेजमेंट में होता तो बिल्कुल धोनी और सचिन से समय निकालकर टीम के खिलाड़ियों के साथ समय बिताने को कहता, ताकि वो अपना अनुभव उनके साथ शेयर कर सकें. इतना ही नहीं गिलक्रिस्ट ने कहा कि वो युवराज सिंह से भी ऐसा ही करने को कहते. युवराज 2011 वर्ल्ड कप के हीरो रहे हैं, जिसके ज्यादातर मुकाबले भारतीय मैदानों पर ही खेले गए हैं.

विराट का अनुभव भी आएगा काम

उन्होंने कहा कि मौजूदा टीम में विराट एक ऐसे खिलाड़ी हैं. जिनके पास घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप खेलने का अनुभव रहा है. जाहिर है उनके अनुभव का भी फायदा मिलेगा. बता दें कि गिलक्रिस्ट का ये जवाब उस सवाल को लेकर था, जो उनसे उन युवा भारतीय क्रिकेटरों को लेकर पूछा गया था, जो पहली बार घरेलू कंडीशन में वर्ल्ड कप खेलने वाले हैं.

Related Articles

Back to top button