एनसीसी कैंप में हड़कंप: छोले की सब्जी, मैदे की रोटी व हलवा खाने के बाद 116 कैडेट्स को उल्टी-दस्त, एक बेहोश

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- After Eating Chickpea Vegetable, Maida Bread And Pudding, 116 Cadets Had Vomiting And Diarrhea, One Unconscious
उज्जैन10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जिला पुलिस के अधिकारी भी एनसीसी कैंप पहुंचे और यहां बीमार बच्चों से जानकारी ली।
मैं लाबिश जैम्स कक्षा 10वीं का छात्र हूं और देवास से यहां कैंप में आया हूं। रात में हम लोगों ने छोले की सब्जी, मैदे की रोटी, दाल-चावल, हलवा तथा गिलकी की सब्जी खाई थी। इसके बाद हम लोगों को उल्टी-दस्त होने लगे। अभी भी मेरे हाथ-पैर दर्द हो रहे हैं। कक्षा 10वीं के छात्र केशव सोनी ने बताया रात 12 बजे के बाद मुझे उल्टी हुई और उसके बाद बुखार आने लगा। हमारा साथी यशस्वी तो चक्कर आने के बाद बेहोश हो गया था।
मामला इंदौर रोड पर राघौ पिपलिया क्षेत्र में संचालित प्रशांति कॉलेज कैंपस में चल रहे एनसीसी कैंप का है। यहां फूड पाइजनिंग का मामला सामने आया है। यहां खाना खाने से गुरुवार देर रात बच्चे बीमार हो गए। उन्हें उल्टी-दस्त, सिरदर्द व पेट दर्द, चक्कर व घबराहट तथा कुछ बच्चों को बुखार आने लगा। रात भर बीमार बच्चे परेशान होते रहे। उसके बाद शुक्रवार सुबह सूचना मिलने पर जिला अस्पताल, पुलिस और जिला प्रशासन की टीम कैंप स्थल पर पहुंची। यहां बच्चों की जांच की जाकर उनका इलाज किया गया।
एक बच्चा बेहोश हो गया था, जिसे इलाज दिया गया, उसके बाद उसके स्वास्थ्य में सुधार आया। कैंप की शुरुआत 7 नवंबर से हुई है, जो आठ दिन तक चलेगा। यहां स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जा रही है। कैंप में मप्र व छत्तीसगढ़ के करीब 600 विद्यार्थी शामिल होने के लिए आए हैं। इनमें से करीब 116 बच्चे बीमार हो गए, जिन्हें उल्टी-दस्त होने लगे। शुक्रवार को पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों को इसकी सूचना मिली तो मेडिकल टीम के साथ पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
स्टूडेंटस बोले- खाना खाने के दो घंटे बाद पेट दर्द हुआ
एनसीसी कैंप में आए बच्चों ने बताया कि रात में हम लोगों ने खाना खाया था। इसके करीब दो घंटे बाद हम लोगों को उल्टी-दस्त, पेट दर्द तथा सिरदर्द आदि की शिकायत होने लगी। कुछ बच्चों को तो बुखार तक आ गया। एक के बाद एक बच्चे बीमार होते गए। दूसरे दिन सुबह भी हम लोगों में तकलीफ बनी रही। अभी भी हमें पेट दर्द हो रहा है।
दूषित भोजन से बीमार हुए
एसपी सत्येंद्रकुमार शुक्ल ने पुलिस कंट्रोल रूम पर जानकारी देते हुए बताया है कि दूषित भोजन करने की वजह से विद्यार्थियों को बदहजमी हुई है। करीब 7 विद्यार्थी बीमार हुए थे। जिन्हें प्राथमिक इलाज दिया गया। अब सभी विद्यार्थी ठीक है।
डॉक्टर ने कहा- बच्चों को उल्टी-दस्त, सिरदर्द और बुखार आने की शिकायत
जिला अस्पताल की टीम एनसीसी कैंप स्थल पर पहुंची। यहां बीमार बच्चों का इलाज शुरू किया गया। बच्चों को हो रही तकलीफ के बारे में पूछा जाकर उन्हें दवाई का वितरण किया गया। जिला अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि एनसीसी कैंप में आए बच्चों को खाना खाने के बाद उल्टी-दस्त, सिरदर्द और बुखार आने की शिकायत सामने आई है। इसमें बच्चों की जांच कर उन्हें इलाज दिया गया है। एक बच्चा जरूर चक्कर आने के बाद बेहोश हो गया था, बाकी के बच्चे इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं।
इंदौर के केटरर्स को खाना बनाने का ठेका
इंदौर के केटरर्स राजेश गोयल को विद्यार्थियों के खाने का ठेका दिया है। जो हर दिन 600 विद्यार्थियों का खाना बना रहे हैं। खाने का ठेका 8 दिन के लिए दिया गया है। ठेकेदार गोयल का कहना है कि खाने में गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है। ताजे फल व सब्जियां मार्केट से लाकर ही खाना व नाश्ता तैयार किया जा रहा है। बच्चे कैसे बीमार हुए, यह मुझे नहीं पता है।
अधिकारियों ने दो बच्चों से एक तरफ ले जाकर जी जानकारी
जिला पुलिस के अधिकारी भी एनसीसी कैंप पहुंचे और यहां बीमार बच्चों से जानकारी ली। पुलिस अधिकारियों ने दो बच्चों को एक तरफ ले जाकर बारीकी से पूरे घटनाक्रम के बारे में पूछताछ की। एसडीएम और तहसीलदार भी मौके पर जांच के लिए पहुंचे और बच्चों तथा अस्पताल की टीम से चर्चा की।
रात में पाइजनिंग, सुबह सूचना
कैंप में गुरुवार को खाना खाने के बाद ही देर रात में बच्चे बीमार होने लगे थे। उन्हें उल्टी-दस्त व पेट में दर्द तथा सिरदर्द की शिकायत होने लगी थी। उस समय इसकी सूचना जिला अस्पताल प्रशासन या जिला प्रशासन को नहीं दी गई। दूसरे दिन शुक्रवार को अस्पताल प्रशासन व जिला प्रशासन को इसकी जानकारी उपलब्ध करवाई गई। इसके बाद एम्बुलेंस सहित पूरी टीम को भेजा गया। जिन्होंने बच्चों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी।
प्रशासन का यह तर्क… एडीएम बोले- सभी कैडेट्स स्वस्थ
कैंप में बच्चों के बीमार होने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तर्क दिया है कि कॉलेज प्रबंधन ने भ्रामक जानकारियों का खंडन किया है। उन्होंने कहा सभी कैडेट्स स्वस्थ हैं और उनका रूटीन चेकअप करवाने के लिए जिला अस्पताल की टीम को बुलाया था। एडीएम संतोष टैगोर की ओर से जारी जानकारी में एनसीसी कैंप को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाई जा रही है।
Source link