एनडीपीएस प्रकरण एवं पास्को एक्ट से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा – पुलिस कार्यालय सभाकक्ष में आज मादक पदार्थो से संबंधित प्रकरणों की विवेचना के दौरान अभियोजन संबंधी होने वाली त्रुटियों को दूर करने तथा एनडीपीएस. मामलों में शत प्रतिशत आरोपियों को सजा दिलाये जाने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रारंभिक उद्बोधन में पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षण के महत्व तथा प्रशिक्षण सत्र में पढ़ाये जाने वाले विषय पर प्रकाश डालते हुये प्रशिक्षण कार्यशाला का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों एवं विवेचकों को निर्देशित किया गया।
माननीय विशेष न्यायाधीश (एनडीपीएस एक्ट) बलौदाबाजार राकेश कुमार वर्मा द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया गया कि नारकोटिक्स में लगातार वृद्धि परिलक्षित हो रही है , इस पर रोक लगाने के लिये उनके द्वारा नशे के डिमाण्ड एवं सप्लाई चेन को नियंत्रित करने की आवश्यकत्ता है। इसके लिये एनडीपीएस. मामलों की इन्ड टू इन्ड इन्वेस्टीगेशन के साथ फायनेंसियल इन्वेस्टिगेशन की कार्यवाही पर बल दिये जाने की बात कही गई। यहां उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को एनडीपीएस. मामलों की विवेचना में त्रुटिरहित विवेचना के लिये अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करने निर्देशित किया गया। जिससे ऐसे मामलों में प्रक्रियात्मक त्रुटि के कारण दोषी को लाभ प्राप्त ना हो सके। इसके साथ ही उनके द्वारा एनडीपीएस के मामले में आगे आने वाली विवेचना संबंधित चुनौतियों के संबंध में प्रकाश डाला गया। इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा एनडीपीएस मामलों एवं पास्को एक्ट के संबंध में विभिन्न प्रश्न पूछे गये जिनका माननीय न्यायाधीश द्वारा उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।