पानी का टैंकर लूटने वाला गिरफ्तार: कट्‌टा अड़ाकर पानी का टैंकर ले जाने वाला पुलिस ने दबोचा

[ad_1]

मुरैना2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मुरैना की सुमावली थाना पुलिस ने कट्‌टा अड़ाकर पानी का टैंकर जबरन ले जाने वाले को कट्‌टे सहित गिरफ्तार कर लिया है। इस व्यक्ति ने एक व्यक्ति को कट्‌टे का भय दिखाकर उसके पानी का टैंकर लूट लिया था। बता दें, कि फरियादी अरुण शर्मा ने सुमावली थाने में रिपोर्ट लिखाई थी कि 24 अगस्त 2022 को वे अपने भाई भरत व मनोज के साथ ग्राम सुसानी के स्कूल के पास खड़े थे। वहीं पर उनका पानी का टैंकर ट्रेक्टर सहित खड़ा था। उसी समय आरोपी व एक अन्य व्यक्ति अपने लाल कलर के महिन्द्रा डीआई ट्रेक्टर को लेकर आया तथा उसने अपनी कमर से कट्‌टा निकालकर हम लोगों के ऊपर तान दिया। साथ ही गोली मारने की धमकी देते हुए पानी के टेंकर को जबरन ले गया। उसके बाद पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को 315 बोर के कट्‌टे व जिंदा कारतूस के साथ पकड़ लिया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button