Sports
एथलेटिक्स के बाद महिला मुक्केबाजों के लिए जेंडर टेस्ट अनिवार्य, बिना टेस्ट के कोई टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगी

महिला मुक्केबाजों को भी जेंडर टेस्ट कराना होगा। यह टेस्ट 4 से 14 सितंबर के बीच इंग्लैंड में होने जा रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप से लागू होगा। वर्ल्ड बॉक्सिंग ने गुरुवार को इसका ऐलान किया।
इसके अनुसार- ‘यह परीक्षण पॉलिमरेज चेन रिएक्शन (PCR) टेस्ट या इसके समकक्ष जेनेटिक स्क्रीनिंग टेस्ट के जरिए होगा, जो जन्म के समय के लिंग को निर्धारित करने के लिए Y क्रोमोसोम की मौजूदगी या अनुपस्थिति की जांच करेगा। वर्ल्ड बॉक्सिंग के अध्यक्ष बोरिस वैन डेर वोर्स्ट ने कहा- ‘हम सभी व्यक्तियों की गरिमा का सम्मान करते हैं और चाहते हैं कि हमारा खेल यथासंभव समावेशी हो। लेकिन, मुक्केबाजी जैसे खेल में हमारा दायित्व है कि हम खिलाड़ियों की सुरक्षा और प्रतिस्पर्धा में निष्पक्षता बनाए रखें।’
Follow Us