Chhattisgarh

KORBA : कोयला चोरी करते वक्त ट्रेन के मालगाड़ी से हाई टेंशन तार की चपेट में आया व्यक्ति

0.गंभीर रूप से हुआ घायल, डायल 112 ने पंहुचाया अस्पताल…

कोरबा,14 अक्टूबर। कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र में प्रेम नगर निवासी कन्हैया नामक व्यक्ति आज शुक्रवार की सुबह लगभग 4:00 बजे प्रेम नगर सुराकछार रेलवे लाइन से गुजरने वाली मालगाड़ी से कोयला चोरी कर रहा था, इस दौरान वह कोयले के बड़े बड़े टुकड़े ऊपर से नीचे की ओर फेंक रहा था,तभी वह हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे वह मालगाड़ी से छिटक कर जमीन पर जा गिरा, मालगाड़ी में अन्य लोग कोयला चोरी कर रहे थे,उन्होंने घटना की सूचना अन्य लोगो को दी, लोगों द्वारा डायल 112 को कॉल करके सूचना दी गई, सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पंहुची और गंभीर रूप से घायल कन्हैया को कोरबा अस्पताल ले गई ।

यह भी पढ़े:-अंबेडकर अस्‍पताल के डाक्‍टरों का कमाल, पहली बार भाप से हृदयरोगी के छाती से निकाला गया संक्रमित वायर

बताया जा रहा है की कन्हैया जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष है, रामनगर मुहल्ले में किराए के मकान में रहता है,और मूलतः बिहार का रहने वाला है, क्षेत्र की खदानों में खाना बेचने के साथ गाड़ियों में ग्रीस लगाने का काम करता है। घर पर पत्नी और 3 बच्चे है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में बेहद दुःख का माहोल है।

Related Articles

Back to top button