एडमिशन नहीं मिला तो साल होगा बर्बाद: यूजी-पीजी कोर्स में अब भी 4.44 लाख सीटें हैं खाली, छात्र परेशान; लेकिन विभाग नहीं दे रहा एडमिशन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • There Are Still 4.44 Lakh Seats Vacant In UG PG Courses, Students Upset; But The Department Is Not Giving Admission

भोपाल26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ई-प्रवेश प्रक्रिया और काॅलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) के बाद भी बीए, बीएससी बीकॉम जैसे अंडर ग्रेजुएशन (यूजी) कोर्स और एमए, एमकॉम, एमएससी जैसे पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) कोर्स में प्रदेशभर में 4.44 लाख सीटें खाली हैं। इसके बाद भी छात्रों को एडमिशन के लिए परेशान होना पड़ रहा है। ऐसे छात्र ज्यादा परेशान हो रहे हैं, जो मध्यप्रदेश ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों की यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) में शामिल हुए थे। लेकिन, सीयूईटी के माध्यम से वहां एडमिशन नहीं मिल सका।

यह छात्र वैकल्पिक तौर पर मप्र उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सके। सीयूईटी से जिन्हें एडमिशन नहीं मिल सका, उन्हें एडमिशन का मौका नहीं मिलता है तो उनका पूरा साल खराब हो जाएगा। लेकिन, उच्च शिक्षा विभाग एडमिशन प्रक्रिया अब शुरू करने के पक्ष में नहीं है। इसलिए विद्यार्थी और कॉलेज एक सप्ताह के लिए कॉलेज लेवल काउंसलिंग शुरू करने की मांग कर रहे हैं। इधर, कॉलेज संचालकों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने एआईसीटीई से एप्रूव कोर्स में भी एडमिशन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है।

ऐसे में परंपरागत कोर्सेस में भी एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को अवसर दिया जाना चाहिए। 31 अगस्त तक चली एडमिशन प्रक्रिया के दौरान यूजी-पीजी में करीब 5.56 लाख एडमिशन हुए हैं, जबकि सीट करीब 10 लाख हैं। ऐसे में अब भी 4.44 लाख सीट खाली हैं।

बीटेक, एमबीए में दाखिले के लिए आज से फिर रजिस्ट्रेशन

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तकनीकी शिक्षा संचालनालय (डीटीई) ने बीटेक सहित विभिन्न कोर्स के लिए गुरुवार से एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है। इस राउंड में कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) आयोजित की जाएगी। छात्र बीई/बीटेक, बी.डिजाइन, बीएचएमसीटी, इंटीग्रेटेड एमबीए, इंटीग्रेटेड एमसीए, एमबीए, एमसीए, डिप्लोमा इंजीनियरिंग, एमबीए, एमसीए, डिप्लोमा इंजीनियर, डिप्लोमा (एमआेएम, बीसीसी, फिल्म टेक. एंड प्रोडक्शन) में एडमिशन के लिए गुरुवार से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। ऐसे छात्र जिन्होंने पहले रजिस्ट्रेशन करा लिया था, उन्हें दोबारा कराने की जरूरत नहीं होगी। इसके बाद विद्यार्थी 30 नवंबर तक अपने पसंद के कॉलेज और पॉलिटेक्निक में जाकर प्रवेश ले सकते हैं।

ये रहेगी एडमिशन के लिए प्रोसेस…

  • 24 से 30 नवंबर दोपहर 1 बजे तकऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • 26 से 30 नवंबर रात 11.55 बजे तक एडमिशन के लिए अपनी पंसद

के कॉलेज में उपस्थित होना होगा

25 अक्टूबर तक हुए थे प्रवेश

डीटीई के अनुसार इसके पहले 25 अक्टूबर तक एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की गई थी, लेकिन 21 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने एडमिशन की अंतिम तारीख 30 नवंबर तय की है। एडमिशन प्रक्रिया में इस वेबसाइट dte.mponline.gov.in के जरिए छात्र शामिल हो सकते हैं।

प्रमुख कोर्स में ऐसी है
खाली सीटों की स्थिति

कोर्स खाली सीट
बीई/बीटेक 30777
बी.डिजाइन 262
बीएचएमसीटी 280
इंटीग्रेटेड एमबीए 47
इंटीग्रेटेड एमसीए 04
बीई/फार्मेसी लेटरल एंट्री 14,097
एमई/एमटेक 5515
एमबीए 27836
एमसीए 414
डिप्लोमा इंजीनियरिंग 16106
(नोट: सीट संख्या में बदलाव संभव है, रद्द किए एडमिशन की सीट जोड़ी जाएगी)

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button