एडमिशन की दूसरी सूची: 300 छात्रों को मिलेगा पसंद का कॉलेज बाकी, दूसरी से चौथी चॉइस पर जाएंगे

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • 300 Students Will Get The College Of Their Choice, The Rest Will Go From Second To Fourth Choice

इंदाैर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पहले राउंड में भर चुकी हैं IMS, IIPS की सीटें - Dainik Bhaskar

पहले राउंड में भर चुकी हैं IMS, IIPS की सीटें

  • एमबीए के दूसरे राउंड का अलॉटमेंट कल आएगा, 5 हजार से ज्यादा सीटें
  • 57 कॉलेजों में 10 हजार 200 से ज्यादा सीटें हैं

मैनेजमेंट कॉलेजाें में एडमिशन की दूसरी सूची डीटीई (तकनीकी शिक्षा विभाग) द्वारा मंगलवार को जारी की जाएगी। इस राउंड में 5 हजार से ज्यादा सीटों पर प्रवेश मिलेगा। हालांकि जानकारों का अनुमान है कि सिर्फ 300 छात्रों को पसंद का कॉलेज मिलेगा। बाकी को दूसरी, तीसरी या चौथी पसंद का कॉलेज मिलेगा। संभावना है कि इस राउंड के बाद करीब 30 कॉलेजों की 90 से 100 फीसदी सीटें भर जाएंगी।

पहले राउंड में भर चुकी हैं IMS, IIPS की सीटें

सबसे ज्यादा डिमांड वाले संस्थानों में पहली बार सीटाें की तुलना में 25 फीसदी ज्यादा अलॉटमेंट दिया गया था। डीएवीवी के टीचिंग विभाग आईएमएस और आईआईपीएस में सीटाें की तुलना में 25% ज्यादा अलॉटमेंट दिया गया और यहां सीटें भर चुकी हैं। आईएमएस में 120 सीटाें की तुलना में 156 सीटें भर गई हैं। आईआईपीएस में 60 सीटें हैं लेकिन इसकी तुलना में अलॉटमेंट 75 पर हो गया है। दो निजी कॉलेजों की 80 फीसदी सीटें पहले राउंड में भर चुकी हैं। पहले राउंड में सिर्फ सीमेट देने वाले छात्राें के लिए ही च्वाइस फिलिंग का विकल्प था। रैंकिंग में टॉप कॉलेजाें काे ही प्राथमिकता दी गई।

अब आगे क्या?

11 अक्टूबर काे एडमिशन की दूसरी सूची जारी हाेगी। छात्राें काे 18 अक्टूबर तक संबंधित कॉलेज में फीस जमा करना हाेगी। फिर तीसरा राउंड होगा। इसमें 19 से 21 अक्टूबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना हाेगा। इस राउंड में छात्र रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद सीधे कॉलेज पहुंचकर प्रवेश ले सकेंगे। 22 अक्टूबर तक फीस अनिवार्य रूप से भरना हाेगी। वहीं चाैथा राउंड भी सीएलसी हाेगा। इसमें 23 से 25 अक्टूबर तक छात्राें काे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना हाेगा। फिर सीधे कॉलेज पहुंचकर एडमिशन हाेगा। 25 की शाम तक ही फीस जमा करना हाेगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button