Chhattisgarh

बस्तर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या पर जननेता इंटक अध्यक्ष दीपक दुबे ने जताया शोक, मांगा 1 करोड़ का मुआवजा और पत्रकार सुरक्षा कानून

जननेता इंटक अध्यक्ष दीपक दुबे ने बस्तर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने मुकेश चंद्रकार के परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा, घर के सदस्य को शासकीय नौकरी और हत्यारों के लिए सख्त सजा की मांग की है।

दीपक दुबे ने कहा कि मुकेश चंद्रकार एक साहसी पत्रकार थे, जिन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी। उन्होंने बस्तर में हुए विभिन्न विभागों में विभिन्न मद से निर्माण कार्य, क्रय-विक्रय और बस्तर प्राधिकरण में हुए कार्यों की भौतिक सत्यापन की मांग की है।

दीपक दुबे ने पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की है, जो कि कई वर्षों से पत्रकार साथी अपने सुरक्षा के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून नहीं बनता है, तो इस पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इस अवसर पर हीरालाल साहू, ललित चौबे, अमृतदास दिवान, शैलेंद्र कुमार गोपाल, संजय रत्नाकर, शांति देवी यादव, धनेश्वर कुमार, शीतल बारेठ, नरेश महंत, पुष्पेंद्र जायसवाल, छवि कवर, मारुति उपाध्याय पिंटू सिंह सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button