टीकमगढ़ की बेटी ने किया नाम रोशन: अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में जीते दो गोल्ड मेडल, बल्देवगढ़ जनपद के धर्मपुरा गांव की बेटी है निर्जला बरार

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Tikamgarh
- Two Gold Medals Won In International Karate Competition, Nirjala Brar Is The Daughter Of Dharmapura Village Of Baldevgarh District
टीकमगढ़23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जिले के बल्देवगढ़ जनपद क्षेत्र के एक छोटे से गांव धर्मपुरा की बेटी निर्जला बरार ने अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल जीतकर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। निर्जला की इस उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी का माहौल है।
दरअसल, 15 और 16 अक्टूबर को महाराष्ट्र के पुणे शहर में अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, म्यांमार, श्रीलंका, भारत सहित कई देशों के खिलाड़ी शामिल हुए। प्रतियोगिता में धर्मपुरा गांव निवासी निर्जला बरार ने भाग लिया और दो गोल्ड मेडल जीते।
प्राइवेट जॉब करते हैं पिता
निर्जला के पिता अशोक बरार भोपाल में प्राइवेट जॉब करते हैं। बेटी की खेल में रुचि को देखते हुए उन्होंने उसका दाखिला म्यूजिक लाइब्रेरी कराते क्लासेस में करवाया। जहां पर कोच जागृति पटेल की देखरेख में उसने भोपाल में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में वर्ष 2018 में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। राज्य स्तरीय देवास में आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो कि धार में आयोजित हुई थी, वर्ष 2020 में भी उसने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। 2019 में देवास में आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल व 2021 में भोपाल में आयोजित प्रतियोगिता में भी उसने गोल्ड मेडल प्राप्त किया था।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मिला था सिल्वर
साल 2022 में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता राजस्थान के जयपुर में हुई थी, जिसमें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा, लेकिन उसने हार नहीं मानी। निर्जला बरार के पिता अशोक बरार ने बताया कि जब उन्होंने अपनी बेटी को म्यूजिक लाइब्रेरी व कराटे क्लास में दाखिला करवाया था, तो उनकी कोच जागृति पटेल ने निर्जला के खेल को देखते हुए कहा था कि यह एक अच्छी प्लेयर बन सकती है।

Source link