Chhattisgarh

एचटीपीएस में अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

कोरबा 30 जनवरी 2026- हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) कोरबा पश्चिम
में शहीद दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीदों को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मुख्य अभियंता एचके सिंह समेत वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अमर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्युत संयंत्र के विभिन्न वृत्त कार्यालयों में शहीद दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य अभियंता ने अपने संबोधन में कहा कि शहीदों का बलिदान देश की स्वतंत्रता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपने कार्यक्षेत्र में ईमानदारी, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के साथ योगदान देने का आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button