बुरहानपुर में 4 नवंबर को रोजगार मेला: परमानंदजी गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में होगी कैंपस ड्राइव, स्थानीय और बाहरी नामी कंपनियां आएगी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Burhanpur
- Employment Fair Will Be Organized In Parmanandji Govindjiwala Auditorium, Local And Outside Well known Companies Will Come
बुरहानपुर (म.प्र.)24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए जिला रोजगार कार्यालय बुरहानपुर द्वारा 04 नवंबर 2022 को स्थानीय परमानंदजी गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम इंदिरा कॉलोनी बुरहानपुर में सुबह 10.30 बजे से रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।
मेले में स्थानीय और बाहरी नामी कंपनियां युवक-युवतियों के आवेदन, साक्षात्कार के बाद रोजगार के अवसर मुहैया कराएगी। जिले के युवक युवक युवतियों से मेले का लाभ लेने की अपील रोजगार कार्यालय ने की।
ये कंपनियां आएगी
शिवशक्ति बायोटेक प्लांन प्रालि इन्दौर, भारतीय जीवन बीमा निगम बुरहानपुर, रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस बुरहानपुर, टेक्समो पाइप्स बुरहानपुर, जेभी मैनपावर प्रालि अहमदाबाद, शुभम इंटरप्राईजेस प्रालि पीथमपुर जिला.धार, श्रीलाभ मोटर्स प्रालि बुरहानपुर, बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस बुरहानपुर आदि रहेगी।
ऐसे पहुंचे रोजगार मेले में
– युवक युवतियां अपने साथ दस्तावेजों की छायाप्रति, पासपोर्ट साइज फोटो साथ ले जाएं।
– अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय के लैंडलाइन नंबर 07325-241447 पर संपर्क कर सकते हैं।
Source link