बैतूल में ठगी: वृद्धा को दिया कागजों से बना नोटों का बंडल, पैर की कड़ी उतारकर भागे

[ad_1]

बैतूल9 घंटे पहले

बैतूल में बुधवार को वृद्धा के साथ ठगी का मामला सामने आया है। ठग महिला को कागजों से बनी गड्डी पकड़ाकर उसके पैरो में पहनी चांदी की कड़ी उतारकर भाग गए। दो लाख के लालच में हुई इस वारदात के बाद पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

भगतन ढाना निवासी सुनीता का बेटा जिला अस्पताल में भर्ती है। वह पेड़ से गिर गया था। वृद्धा उसका इलाज कराने अस्पताल आई हुई है। दोपहर बाद वृद्धा अस्पताल से बाहर निकली तो उसे मिले दो युवकों में से एक ने उसे झांसा दिया की साथ आया युवक परदेशी है। उसे इटारसी जाना है। इसके लिए एक हजार रु की जरूरत है। युवकों ने इस दौरान अपने पास रखी नोटो की गड्डी महिला के सुपुर्द करते हुए कहा की वे इसमें से रुपए नही निकाल सकते। वृद्धा अगर हजार रुपए दे देगी तो वे बाद में इस गड्डी में रखे दो लाख रुपए आधे आधे बांट लेंगे। महिला इस झांसे में आ गई।

सुनीता ने बताया की युवकों ने उसके पैरो में पहनी चांदी की कड़ी गिरवी रखकर पैसा लाने को कहा। उन्होंने कड़ी उतारने की भी कोशिश की लेकिन वह उतरी नही तो वे उसे लेकर सुनार की दुकान गए। जहां कड़ी उतारकर उसने युवकों के सुपुर्द कर दी। जिसके बदले में युवकों ने उसे नोटों का बंडल दे दिया। जब उसने बंडल खोला तो उसमें सिर्फ पचास का नोट ऊपर लगा था। बाकी गड्डी में कागज रखे हुए थे।

ठगी का शिकार हुई वृद्धा ने इस झांसे की कहानी बाद में परिजनों को बताई। जिन्होंने कोतवाली पुलिस को इसकी शिकायत की है। टी आई आपला सिंह ने बताया की बृद्धा की शिकायत मिली है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशो की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button