एक सप्ताह में 9 को लगा करंट: 5 लोगों की चली गई जान, कोठारखेड़ी गांव में ट्रॉली पर मौजूद 5 लोग करंट से झुलसे, एक की मौत

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ashoknagar
- 5 People Lost Their Lives, 5 People Present On The Trolley In Kotharkhedi Village Were Electrocuted, One Died
अशोकनगर34 मिनट पहले
कोठारखेड़ी गांव में 5 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली पर थे इसी दौरान होने करंट लग गया था, जिनमें से एक 28 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान भोपाल में मौत हो गई। अशोकनगर जिले में एक सप्ताह में 9 लोगों को करंट लगा, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। इनमें 4 का इलाज चल रहा है। एक 5 साल का बच्चा भी झूलस गया है। जिन लोगों की करंट से मौत हुई है उनमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है।
इनकी गई जान
8 अक्टूबर को भर्रोली पंचायत के कोठारखेडी गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली में करंट आने से एक ही परिवार के 5 लोग झुलस गए थे। सभी की हालत गंभीर होने पर ईसागढ से अशोकनगर रेफर कर दिया था, यहां से उन्हें भोपाल रेफर कर दिया था। गुरुवार को वलबीर आदिवासी (28) की भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
5 अक्टूबर को कुरायला गांव में दो लोग करंट की चपेट में आ गए थे, जिससे उनकी जान चली गई। 25 वर्षीय अवधेश अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 52 वर्षीय शिवराम रघुवंशी की रेफर करने के बाद भोपाल पहुंचते ही मौत हो गई थी।
3 अक्टूबर को लाइनमैन सुखदेव सिंह लाइन काट रहा था तभी खंभे के ऊपर चढ़ा था, इसी दौरान उसे करंट लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 2 अक्टूबर को सोनी सिंह सरदार हार्वेस्टर पर चढ़ा था, तभी उसे करंट लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह पंजाब से फसल की कटाई करने हार्वेस्टर के साथ आया हुआ था।
Source link