Chhattisgarh

एक राखी सैनिक भाई के नाम” गाइड्स एवं रेंजर 3000 राखियाँ भेजेंगी भारत स्काउट्स गाइड्स के साथ आया इंडिया पोस्ट

जांजगीर-चांपा, 29 जुलाई। रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार संचालित “एक राखी सैनिक भाई के नाम” अभियान में अब भारतीय डाक विभाग जांजगीर भी सहभागी बन गया है।

यह अभियान राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के मार्गदर्शन तथा जिला मुख्य आयुक्त हितेश यादव के नेतृत्व में जिले में संचालित हो रहा है। जिला आयुक्त ए. के. भारद्वाज ने जिले की सभी स्काउट-गाइड यूनिट्स को इस अभियान में सक्रिय भागीदारी के निर्देश दिए हैं।

🔶 डाक विभाग की सराहनीय सहभागिता

जांजगीर डाक विभाग के सबडिवीजन इंस्पेक्टर श्री निखिल गोपाल की पहल पर डाककर्मी जोगिंदर धृतलहरे द्वारा 100 विशेष लिफाफे गाइड्स को प्रदान किए गए हैं, जिनमें देश के वीर सैनिकों को राखियाँ भेजी जाएँगी।

इस पुनीत कार्य में पोस्टल असिस्टेंट धीरेंद्र राठौर, समीर गोस्वामी, नीतीश फिलिप, डाक अधीक्षक पंचराम खूंटे एवं अमित कौशिक सक्रिय सहयोग दे रहे हैं।

🟢 3000 राखियाँ भेजने का लक्ष्य

अभियान के अंतर्गत जिले से कुल 3000 राखियाँ तैयार कर राज्य मुख्यालय रायपुर के माध्यम से सेना मुख्यालय, नई दिल्ली भेजी जाएँगी। यह राखियाँ रक्षाबंधन के अवसर पर देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों की कलाई में बहनों के प्रेम का प्रतीक बनकर सजेगीं।

👭 इन विद्यालयों की गाइड्स व छात्राएँ रहीं सक्रिय
• शासकीय उमावि: मड़वा, खोखरा, तिलई, किरीत, सेमरा, सरवानी, करमंदा, कोसमंदा, लछनपुर, सुकली
• आर.के. सिंह उमावि अकलतरा, महुदा, सेजेस सारागांव, बसंतपुर, अंगारखार, देवकिरारी, अमरताल, आमनारा, हरदी
• प्राथमिक शाला शनिचराडीह

इन सभी शालाओं की छात्राओं एवं गाइड्स ने राखी निर्माण, समूह चित्र और वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया व समाचार पत्रों के माध्यम से देश के प्रति अपने समर्पण को साझा किया।

🧭 नेतृत्व और मार्गदर्शन

इस अभियान के समन्वय में डीटीसी गाइड डॉ. धनमत महंत, डीओसी गाइड कु. श्वेता जायसवाल और वरिष्ठ गाइडर्स श्रीमती जयंती दुबे, अरुणा व्यास मिरी, गौरी साहू, दुर्गेश नंदनी राठौर, नंदनी यादव, देवकी वैष्णव, प्रतिभा यादव, बेबी ख्याति सोनी, पायल पटेल, काजल पाटले और ममता बिंझवार ने प्रमुख भूमिका निभाई।

📌 यह अभियान न सिर्फ रक्षाबंधन के पर्व को एक नई ऊँचाई देता है, बल्कि देश के जवानों को यह विश्वास भी दिलाता है कि हर बहन उनकी सलामती और सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रही है।

Related Articles

Back to top button