Chhattisgarh

एक पेड़ मां-के-नाम अभियान के तहत वन विभाग ने वितरित किए पौधे

कवर्धा । उपमुख्य मंत्री विजय शर्मा ने 9 जुलाई को कवर्धा वनमण्डल से एक पेड़ मां-के-नाम अभियान का शुभारंभ किया था। इसके तहत सोमवार से शुक्रवार तक पौधा प्राप्ति के लिए मोबाइल नंबर व क्यू आर कोड जारी किया गया। शनिवार और रविवार को पौधा संबंधित को प्रदाय किया जाना था।
13 जुलाई को इस अभियान के तहत मिश्रित फलदार आंवला, आम, अमरूद, जामुन, कटहल एवं छायादार गुलमोहर एवं सिस्सू के पौधे निम्न हितग्राहियों को उनके घर पहुंचा कर आशीष आर्य उप वनमंडलाधिकारी कवर्धा, लक्ष्मी नारायण सोनी, परिक्षेत्र अधिकारी कवर्धा एवं नरेंद्र राजपूत वनरक्षक द्वारा गुरुकुल स्कूल में 500, भानुराम जायसवाल ग्राम मोतियारी को 50 पौधे, प्रकाश जायसवाल एवं अन्य ग्राम पंचायत मिरमिट्टी को 200 पौधे एवं जटाशंकर दुबे एवं अन्य ग्राम बाघामुडा को 50 पौधे उनके द्वारा मोबाइल/QR स्कैन से मांगे जाने पर घर पहुंचा कर प्रदाय किया गया।

Related Articles

Back to top button