Chhattisgarh
एक पेड़ देश के नाम कार्यक्रम में वेल विशर द्वारा लगाए गए पेड़

समाजसेवी छोटू कश्यप जी के जन्मदिन पर रोपे गए 30 पौधे
अकलतरा वेल विशर फाउंडेशन द्वारा एक पेड़ देश के नाम मुहिम चला रही है।सोशल मीडिया के माध्यम से लागतार लोगो जागरूक किया जा रहा है।इसी कड़ी में संस्था द्वारा बाला जी कृषि फार्म झलमला रोड में वृक्ष लगाए गए।और संस्था के द्वारा लोगों से पेड़ लगा कर देश को प्रदूषण से मुक्त करने अपील भी की।कार्यक्रम में वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह,सचिव चिराग शर्मा कोषाध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह सदस्य सतीश मानिकपुर, मोहन कश्यप,युवा समाजसेवी छोटू कश्यप,ईश्वर साहू,पारस साहू, चंद्रकांत साहू उपस्थित थे।
Follow Us