एक परेशानी खत्म तो दूसरी शुरू: महाकाल लोक; तीन अस्थाई पार्किंग बढ़ाई लेकिन अब लोगों को एक किमी तक पैदल चलना पड़ रहा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Mahakal Lok; Three Temporary Parking Increased But Now People Have To Walk For One Kilometer
उज्जैन16 मिनट पहलेलेखक: कमल चौहान
- कॉपी लिंक

फोटो : अशोक मालवीय
- गदा पुलिया-जयसिंहपुरा मार्ग को वन-वे किया, चाैपहिया वाहन सिर्फ आ सकेंगे
महाकाल लोक में दीपावली के बाद से उमड़ी लोगों की भीड़ से गड़बड़ाई ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने के लिए कई बदलाव किए हैं। लेकिन इससे लोगों की परेशानी खत्म नहीं हुई है। महाकाल लोक के मुख्य द्वार तक आने के लिए अस्थाई पार्किंग से करीब एक किमी पैदल चलना पड़ रहा है।
महाकाल लोक-जयसिंहपुरा क्षेत्र में जाम व वाहनों की रेलमपेल न हाे, इसके लिए गुरुवार से नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी गई। इसके तहत हरिफाटक ब्रिज से भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की गई है। इसके अलावा जयसिंहपुरा पार्किंग भरने पर हरिफाटक चौराहा से चाैपहिया वाहनाें को डायवर्ट किया जा रहा है। तीसरा काम गदापुलिया-रविशंकर नगर से जयसिंहपुरा मार्ग को वन-वे कर किया गया है।
महाकाल लोक देखने वालों के लिए महज साढ़े सात सौ के लगभग गाड़ियों की ही पार्किंग बनाई है, जो बड़ी तादाद में गाड़ियों से आ रहे लोगों की संख्या के मान से अपर्याप्त है। इसी कारण हरिफाटक ब्रिज, जयसिंहपुरा समेत महाकाल लोक से लगे कई मार्गों पर जाम से परेशानी के साथ पुलिस की मशक्कत बढ़ गई। मंगलवार व बुधवार की जो स्थिति सामने आई। इसके बाद बदलाव हुए।
अभी ये भी 2 बड़ी परेशानी : लोक का एक प्रवेश व निर्गम द्वार, साइन बोर्ड भी नहीं
दो बड़ी परेशानी सामने आई है। महाकाल लोक पहुंचने वालों को ये नहीं मालूम कि कहां जाना है, किधर मुड़ना व कहां तक गाड़ी ले जा सकते हैं। इसके लिए हरिफाटक पुल, जयसिंहपुरा, चारधाम क्षेत्र में सभी जगह साइन बोर्ड लगाने की जरूरत है, ताकि बाहर से आने वाले यात्रियों को असुविधा न हो। इसके अलावा महाकाल लोक का प्रवेश व निर्गम एक ही गेट हाेने से भी मशक्कत बढ़ी हुई है। इसका भी हल निकालना होगा।
अब ट्रैफिक की ये 5 नई व्यवस्था
1. देवासगेट से हरिफाटक की तरफ बस नहीं जाएगी। अब बस वालों को मक्सी इनर रिंग रोड या फ्रीगंज पुल के रास्ते नानाखेड़ा जाना होगा।
2. हरिफाटक चौराहा पर ट्रैफिक पुलिस का स्थायी पाइंट बनाया है। तैनात पुलिसकर्मी जयसिंहपुरा की पार्किंग भरते ही वाहन यंत्र महल मार्ग की ओर डायवर्ट करेंगे।
3. हरिफाटक से डायवर्शन वाले वाहन लालपुल के रास्ते कर्कराज पार्किंग, नृसिंहघाट व चारधाम मार्ग की पार्किंग में वाहन पार्क कर महाकाल लोक आ सकेंगे।
4. भीड़ के दौरान जयसिंहपुरा से गदा पुलिया की तरफ फोर व्हीलर प्रतिबंधित रहेगी। इसे वन-वे बनाया है। फोर व्हीलर को आने देंगे पर भीड़ बढ़ने पर बंद करेंगे।
5. भीड़ के दौरान हरिफाटक से महाकाल लोक की तरफ फोर व्हीलर के अलावा ऑटो व मैजिक भी नहीं जा सकेंगे। दो पहिया वाहनों की रोक-टोक नहीं होगी।
ये तो अस्थायी हल है ट्रैफिक के सुगम इंतजाम के ये 2 बड़े काम करना होंगे
1. जयसिंहपुरा पार्किंग का विस्तार। यहां बहुत जगह है, इसे ही समतलीकरण करवा एरिया बढ़ाया जा सकता है। बहुमंजिला पार्किंग की जरूरत है। शीघ्रता से काम हो।
2. गदा पुलिया से नृसिंह घाट तक फोरलेन की मार्किंग हुई थी, इसका चौड़ीकरण किया जाना है। इस मार्ग के चौड़ीकरण से महाकाल लोक व मंदिर पहुंचमार्ग सुगम होगा। (जैसा कि ट्रैफिक टीआई पवन कुमार ने बताया)
व्यवस्था में बदलाव ताकि सुविधा हो
महाकाल लोक घूमने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक इंतजामों में बदलाव कर नई व्यवस्था तय की है, ताकि लोगों को असुविधा न हो।
-डॉ. इंद्रजीत, एएसपी शहर
Source link