वन विभाग ने 100 बीघा जमीन से हटाया अतिक्रमण: 10 से 12 लोगों ने कब्जा कर बनाई बागड़, खेती करने की कर रहे थे तैयारी, विभाग ने की कार्रवाई

[ad_1]
शिवपुरी8 घंटे पहले
शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र में सिंध नदी पर बने अमोला पुल के पास बेशकीमती लगभग 100 बीघा वन भूमि पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसे गुरुवार को वन विभाग के अमले ने मुक्त करा लिया। हालांकि इस दौरान किसी भी अतिक्रमणकारी ने वन अमले के कार्य में व्यवधान डालने का प्रयास नहीं किया।
जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली थी कि करैरा रेंज के अमोला बीट क्षेत्र में 10 से 12 लोगों ने अमोला पुल और शनि मंदिर के पीछे वन विभाग की लगभग 100 बीघा जमीन पर लगभग ने कब्जा कर लिया है। वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने बागड़ कर के खेती के लिए जमीन को जोत लिया था।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अमले ने जेसीबी की मदद से कब्जा के लिए बनाई गई बागड़ को उजाड़ दिया। इसके साथ ही खेती के लिए जोती गई, जमीन को जेसीबी की मदद से अस्त-व्यस्त कर अतिक्रमणकारियों से वन भूमि को मुक्त करा लिया। रेंजर अनुराग तिवारी ने बताया कि करीब 10 लोगों ने वन भूमि पर कब्जा कर लिया था, जिसे आज मुक्त करा लिया गया है।
Source link