National

एक नया मौका! आ रहा ज्वैलर्स ब्रांड का IPO, दांव लगाने के लिए हो जाइए तैयार

आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पर दांव लगाकर कमाई करने वाले निवेशकों को अब लगातार कई मौके मिलेंगे। दरअसल, कई कंपनियां या तो आईपीओ लॉन्च करने के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा करा दिए हैं या फिर योजना बना रही हैं। वहीं, कुछ कंपनियों को सेबी ने मंजूरी भी दे दी है। इसी कड़ी में अब दक्षिण भारत के एक प्रमुख क्षेत्रीय आभूषण ब्रांड वैभव जेम्स एन ज्वैलर्स लिमिटेड ने आईपीओ लॉन्च करने की योजना बनाई है। इसके लिए कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं।

दस्तावेजों के मुताबिक, आईपीओ में 210 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये जाएंगे। इसके अलावा कंपनी की प्रवर्तक इकाई ग्रैंडी भारत मल्लिका रत्ना कुमारी (एचयूएफ) 43 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएगी। वहीं, कंपनी और 40 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी कर सकती है। अगर नियोजन पूरा हो जाता है, तो नए आईपीओ का आकार घट जायेगा।आईपीओ से प्राप्त आय का उपयोग सामान्य कारोबार उद्देश्यों, 12 करोड़ रुपये की लागत वाले आठ नये शोरूम की स्थापना और अगले वित्त वर्ष 2023-24 तक 160 करोड़ रुपये के सामान की खरीद के वित्तपोषण के लिये किया जायेगा। पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की परिचालन आय 1,694 करोड़ रुपये थी।

Related Articles

Back to top button