एक दिवसीय प्रधानाध्यापक प्रशिक्षण संपन्न: विद्यालय में क्रियाशील पुस्तकालय कार्नर विकसित करेंगे

[ad_1]
सीहोर7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

निपुण भारत मिशन के तहत डाइट सीहोर में 363 प्रधानाध्यापक और शाला प्रभारी काे प्रशिक्षण दिया गया। ये विद्यालय में पठन गतिविधियों व क्रियाशील पुस्तकालय कार्नर विकसित करेंगे।
प्रशिक्षण में मुख्य रूप से राज्य शिक्षा केंद्र से सत्र में वितरित की गई पुस्तकों का पुस्तकालय में बेहतर संलालन किया जाए। साथ ही बच्चे सरलता से उसका कैसे उपयोग कर सकेंगे इसका प्रशिक्षण दिया गया। समुदाय को भी पुस्तकालय से जोड़ने के बारे में सीख दी गई।
इस शिक्षण में डाइट प्राचार्य डॉ अनीता बडगुर्जर ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय में राज्य शिक्षा केंद्र से प्राप्त पुस्तकों का स्तर अनुसार वर्गीकरण किया जाना है। प्रत्येक विद्यालय में सक्रिय पुस्तकालय का निर्माण करना है और प्रतिदिन बच्चों को पढ़ाने के लिए किताबें देना है।
इस दौरान राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त संजय सक्सेना ने अपनी शाला में पुस्तकालय गतिविधि के बारे में सभी को बताया गया। कार्यक्रम में बीआर सीसी सुरेश गुप्ता ,बीएससी शंकर लाल शर्मा और सुरेंद्र यादव और मिशन अंकुर से कैलाश मेवाड़ा द्वारा सभी प्रधानाध्यापक व शाला प्रभारी को राष्ट्रीय शिक्षा नीति और निपुण भारत मिशन के अंतर्गत मिशन अंकुर की गतिविधियों से सभी को अवगत कराया। प्रशिक्षण में डीआरजी मनोज व्यास,योगिता लोधी दीनदयाल शंकवार, रेखा सिंह नंदकिशोर मेवाड़ा मिशन अंकुर से कैलाश मेवाड़ा, सौरभ चांडक, गायत्री श्रीवास्तव उपस्थित थे।
Source link