Sports

पाकिस्तान को हराने के बाद विराट-जडेजा हो गए शर्टलेस, रोहित शर्मा ने स्विमिंग पूल में छलांग लगाकर किया डांस

एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में टीम इंडिया ने आखिरकार साबित कर दिया कि वो कितनी मजबूत यूनिट है. पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में 228 रनों से जीत हासिल की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 356 रन बनाए और जवाब में पाकिस्तान को महज 128 रनों पर ढेर कर दिया. पाकिस्तानी टीम को भारत ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग हर मोर्चे पर ध्वस्त कर दिया. वैसे इतनी बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने स्विमिंग पूल में छलांग लगा दी.

बीसीसीआई ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें भारत के खिलाड़ी स्विमिंग पूल में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. दरअसल मैच की थकान को दूर करने के लिए टीम इंडिया ने पूल सेशन में हिस्सा लिया. विराट कोहली, रवींद्र जडेजा पूल में डांस करते नजर आए. कप्तान रोहित शर्मा ने तो पानी में भंगड़ा किया. वहीं शुभमन गिल भी पूल में मस्ती करते दिखे.

टीम इंडिया ने आधी रात को पानी में छलांग क्यों लगाई?

अब सवाल ये है कि टीम इंडिया ने आधी रात को पानी में छलांग क्यों लगाई. दरअसल ये अगले मैच की तैयारी का हिस्सा था, जो 12 सितंबर यानि आज श्रीलंका के खिलाफ होना है. पाकिस्तान का मैच रिजर्व डे तक जाने की वजह से टीम इंडिया को अब लगातार दो दिन मैच खेलने पड़ रहे हैं.

टीम इंडिया है तैयार

वैसे श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच के लिए भी टीम इंडिया तैयार है. मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि वो 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं इसलिए दो मैच लगातार खेलना उनके लिए मुश्किल नहीं होगा. बता दें श्रीलंका के खिलाफ अगर टीम इंडिया जीत हासिल करती है तो वो एशिया कप के फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं बड़ी हार के बाद पाकिस्तानी टीम को अब फाइनल में पहुंचने के लिए आखिरी मैच जीतना ही होगा.

Related Articles

Back to top button