एक और खुलासा कांग्रेस शासनकाल मे भ्रष्ट अधिकारियों ने नीति नियम को ताक मे रख कर फर्जीवाड़ा किया – सोहन धीवर

तिल्दा, तिल्दा क्षेत्र के अंतर्गत हाल ही में नियम विरुद्ध गठित मत्स्य सहकारी समिति के शिकायत को लेकर दंतेश्वरी मत्स्य सहकारी समिति के सदस्यों ने भाजपा मछुआरा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सोहन धीवर से मुलाकात कर इस विषय पर मंत्री टंकराम को ज्ञापन सौंपा था, साथ ही कलेक्टर रायपुर में भी जांच के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। जिस पर तत्काल ही जांच अधिकारी द्वारा जांच पड़ताल किया गया। जिस पर निष्कर्ष में अधिकारी द्वारा यह लिखा गया कि। प्रस्तावित गौरी मत्स्य सहकारी समिति मर्यादित मानपुर के पंजीयन हेतु उपसंचालक मछलीपालन विभाग जिला रायपुर द्वारा प्रेषित अनुशंसा में नवीन मछलीपालन नीति 2022 की कंडिका 07 एवं इस कंडिका के क्रियान्वयन हेतु जारी निर्देश की कंडिकाओं 4 (7) एवं 4 (11) में उल्लेखित प्रावधानों का पालन नही किया गया है, सहायक मत्स्य अधिकारी अनिल कुमार पुराणिक द्वारा उपसंचालक मत्स्यपालन विभाग जिला रायपुर के पदनाम के ऊपर हस्ताक्षर कर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अनुशंषा पत्र प्रेषित किया, जिसके लिए अनिल कुमार पुराणिक अधिकृत नही थे, यह भी उल्लेखनीय है कि उपसंचालक की अनुपस्थित मे यदि कोई अनुशंसा पत्र में हस्ताक्षर करता है तो पदनाम के बाजू में FOR लिखकर अनुशंसा पत्र पर प्रति हस्ताक्षर कर भेजा जाना था,जबकि ऐसा नही किया गया। मत्स्य अधिकारी श्री पुराणिक ने जानभुजकर मछली पालन नीति 2022 की अवहेलना करते हुए समिति गठित हेतु अनुशंसा पत्र पर हस्ताक्षर कर दिया। जो कि व्यक्तिगत लाभ की आशंका से हस्ताक्षर करना प्रतित होता है अतः अनिल कुमार पुराणिक पर नियमानुसार विभागीय अनुसाशनात्मक कार्यवाही करना उचित होगा। इस जांच रिपोर्ट पर श्री सोहन धीवर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार व विष्णु के सुशासन में सभी को न्याय मिलेगा, फर्जी तरीके से कार्य करने वाले को सचेत रहने व इस प्रकार के कार्य को बढ़ावा देने वाले भ्रष्ट अफसरो को बिल्कुल भी मांफ नही किया जावेगा। ऐसा अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होना सुनिश्चित है।