जिला सेनानी ने किया विद्यार्थियों को अग्निसुरक्षा हेतु जागरूक

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा – कलेक्टर महोदय जिला जांजगीर चांपा के निर्देशानुसार जिला के डी० ग्रेट प्राप्त शालाओं का निरीक्षण के तहत सुश्री योग्यता साहू जिला सेनानी नगर सेना जांजगीर चांपा द्वारा आज शहीद रामकुमार कश्यप शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला महंत (नवागढ़) का निरीक्षण किया गया। जिसमें शाला के भौतिक वातावरण , राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन , शाला में राज्य के निर्देशानुसार विभिन्न गतिविधियों के आयोजन की स्थिति एवं अन्य बिंदुओं पर जानकारी ली गई। साथ ही अग्निसुरक्षा के संबंध में मूलभूत जानकारी देते हुये मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये सुश्री साहू ने अरविन्द तिवारी को बताया कि इस दौरान विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन , फायर ट्राएंगल , आग के प्रकार , फायर एक्सटिंगुसर के उपयोग , आग से बचाव आदि विषयों में जागरूक किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थीगण , शिक्षकगण , नगर सेना के हवलदार विश्वंभर राठौर , मेजर जलेश्वर , सैनिक रविशंकर राठौर सहित फायर ब्रिगेड के कई जवान उपस्थित थे।




