Entertainment

एक्सल एंटरटेनमेंट ने शेयर की मडगांव एक्सप्रेस की मस्ती से भरी BTS पिक्चर्स, देखिए खास पलों की झलक

मडगांव एक्सप्रेस के बिहाइंड द सीन्स की मैडनेस की पाइए झलक, मेकर्स ने शेयर की मस्ती भरी तस्वीरें

मडगांव एक्सप्रेस एक हंसी से भरा सफर है, जिसे एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है, एंटरटेनमेंट का तड़का कहे जाने वाली यह फिल्म बेहतरीन फिल्मों में से एक बनकर सामने आई है। फिल्म अपने रिलीज के बाद से ही दर्शकों पर अपना जादू चलाने में कामयाब रही है। फिल्म ने अपने रिलीज के पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर 12.55 करोड़ की कमाई अपने नाम की थी। जबकि अपने दूसरे हफ्ते की शुरुआत में फिल्म ने 1.03 करोड़ की कमाई की है।

हाल ही में मडगांव एक्सप्रेस के मेकर्स ने बिहाइंड द सीन्स पिक्चर्स शेयर किए हैं। शेयर की गई तस्वीरों की सीरीज फैंस से लेकर दर्शकों को फिल्म के बिहाइंड द सीन्स मैडनेस की दुनिया में लेकर जाती हैं, जब एक्टर्स फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। तस्वीरें फिल्म के कुछ यादगार लम्हों की झलक भी दिखाती हैं, जिसमें अविनाश तिवारी, प्रतीक गांधी, दिव्येंदु, और नोरा फतेही फिल्म के डेब्यूटेंट डायरेक्टर कुणाल खेमू के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मार्क्स ने कैप्शन में लिखा है, “#MadgaonExpress के पीछे की मैडनेस, अब सिनेमाघरों में है। #NeverSceneBefore

मडगांव एक्सप्रेस ने अपने दर्शकों को हंसी और मस्ती भरी एडवेंचर की रंगीन दुनिया में सराबोर कर दिया है। फिल्म लीड कास्ट की जबरदस्त परफॉर्मेंस से भरी हुई है, यह फिल्म बेहद दिलचस्प कहानी और हैरतअंगेज ट्विस्ट और टर्न्स के साथ आती है जिसमें माइंड ब्लोइंग पंच का तड़का है। यह फिल्म पूरी तरह से दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का पैकेज है, जिसे सिल्वर स्क्रीन पर देखना अपने आप में खास है।

“बचपन के सपने… लग गए अपने,” इस टैगलाइन के साथ, ‘मडगांव एक्सप्रेस’ को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। वहीं, फिल्म को कुणाल खेमू द्वारा लिखा और डायरेक्ट किया गया है, जो अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे सभी द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button