एक्शन मोड पर सतना कलेक्टर: पीसीओ निलंबित, उपयंत्री, एपीओ, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर को सेवा समाप्ति के नोटिस, दो ब्लॉक की NRLM टीम पर गिरेगी गाज

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Satna
  • PCO Suspended, Notice Of Termination Of Service To Deputy Engineer, APO, Block Coordinator, NRLM Team Of Two Blocks Will Be Punished

सतना10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में गुरुवार को ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा की। लगभग 4 घंटे चली बैठक में कलेक्टर ने पंचायत व ग्रामीण विकास के मैदानी अमले को दो टूक कहा कि, सभी अपनी वर्किंग में बदलाव और सुधार लाएं।

कलेक्टर अनुराग वर्मा समीक्षा बैठक के दौरान एक्शन मोड में नजर आए। जनपद पंचायत वार उपयंत्रियों के सेक्टर में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली। समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी जल संवर्धन के कार्य अधिकतम रूप से अक्टूबर तक पूरे कर लेने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि दिसंबर 2022 तक सभी शत-प्रतिशत जल संवर्धन के कार्य पूरे हो जाने चाहिए।

इस दौरान उन्होंने एक पीसीओ को निलंबित करने और अलग-अलग विकासखंडों के एपीओ, ब्लॉक समन्वयकों की सेवा समाप्त करने के निर्देश भी दिए। एमडीएम में गड़बड़ी पर बिफरे कलेक्टर ने टास्क मैनेजर- क्वालिटी मैनेजर और दो ब्लॉकों की एनआरएलएम टीम की सेवा समाप्त करने के निर्देश भी जारी कर दिए। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े, ईई आरईएस अश्वनी जायसवाल सहित सभी जनपद के सीईओ, सहायक यंत्री, उपयंत्री, बीसी उपस्थित रहे।

मझगवां के पीसीओ निलंबित, उपयंत्री-एपीओ को बर्खास्त करने के निर्देश

मझगवां विकासखंड के पंचायत समन्वय अधिकारी (पीसीओ) विश्वंभर सिंह को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। विश्वंभर सिंह को कर्तव्यों के प्रति उदासीनता और समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। मझगवां विकास खंड की समीक्षा के दौरान निर्माण कार्यों में प्रगति नहीं आने पर उपयंत्री सोनेराम शाक्य और एपीओ राम सिंह को संविदा समाप्ति का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

टास्क मैनेजर, क्वालिटी मॉनिटर के टर्मिनेशन के निर्देश

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान अनेक शालाओं में नियमित एमडीएम नहीं वितरण होने, गुणवत्ता संबंधी मिल रही शिकायतों पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। उन्होंने एमडीएम की टास्क मैनेजर राखी गुप्ता, क्वालिटी मॉनिटर कामदा मिश्रा और रीता शुक्ला को संविदा समाप्त करने की नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

पीएम आवास में सुस्ती पर दो ब्लॉक के समन्वयकों पर गिरी गाज

प्रधानमंत्री आवास योजना में सोहावल विकासखंड में कमजोर प्रगति होने पर जनपद सोहावल के बीसी विजय जायसवाल, नीलम सिंह और उचेहरा के बीसी श्री तिवारी को भी संविदा समाप्ति की नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

एनआरएलएम की निपटेगी पूरी टीम

आजीविका मिशन में महिला स्व-सहायता समूहों को ऋण वितरण व रोजगार सृजन के क्षेत्र में कमजोर प्रगति होने पर नागौद और सोहावल की पूरी एनआरएलएम टीम को संविदा समाप्ति का नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं।

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में प्राप्त आवेदनों को उसी दिन पोर्टल में फीड कराकर पात्रता जांच, स्वीकृति, अस्वीकृति की कार्रवाई भी प्रारंभ करें।

अक्टूबर तक बन जाएं सभी आयुष्मान कार्ड

कलेक्टर ने कहा कि पंचायतों में जीआरएस के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में अच्छी प्रगति आई है। इस गति को कायम रखते हुए अक्टूबर 2022 तक सभी पात्र हितग्राहियों के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड भी बन जाने चाहिए।

मनरेगा में अमृत सरोवर, पुष्कर धरोहर, शाला परिसर में मां की बगिया आदि उपयोजना के स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए। सीईओ जिला पंचायत डॉ. झाड़े ने बताया कि अमृत सरोवर योजना में 125 सरोवरों के निर्माण का नवीन लक्ष्य मिला है। कलेक्टर ने सरोवर के निर्माण के लिए साइट आदि चयन की कार्रवाई प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button