Chhattisgarh

CG CRIME : Instagram, Facebook में पीड़िता का फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर,19 मार्च । घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता ने 05.05.2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि नियाज खान निवासी बैकुण्ठपुर कोरिया के साथ करीब 3-4 वर्षों से जान पहचान है, दोनो मोबाईल से बातचीत करते थे, इस बीच नियाज खान इसकी कई इन्टरनल फोटो, स्कीन शॉट के माध्यम से अपने पास रखा है जिसको लेकर वह धमकी देता है कि मेरे साथ शादी कर, नही तो तुम्हारा फोटो फेसबुक, इंस्टाग्राम में वायरल कर दूंगा एवं जान से खत्म कर दूंगा प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर आरोपी पतासाजी विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में आरोपी लगातार फरार चल रहा था, जिसकी पतासाजी हेतु तकनीकी साक्ष्य एकत्र किया गया जिसके आधार पर आरोपी को कोरिया में रहने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु टीम भेजने निर्देशित किया गया जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती पूजा कुमार के दिशा निर्देशन में टीम तैयार कर आरोपी नियाज खान को कोरिया से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. फैजुल होदा शाह, प्र. आर. प्रमोद सिंह, आर. मनोज बघेल, धर्मेन्द्र कुमार, विवेक राय, सोनू पाल, राहुल सिंह, मिथलेश सोनी का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button